किसान नेता योगेंद्र यादव 10 अगस्त को खिरिया बाग आजमगढ़ आएंगे

(समाज वीकली) खिरिया बाग, आजमगढ़ – एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ किसानों मजदूरों का 287 वें दिन धरना जारी रहा. दिल्ली के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव 10 अगस्त को किसानों मजदूरों के धरने के समर्थन में खिरिया बाग, आजमगढ़ आएंगे.

किसानों मजदूरों ने कहा कि खिरिया बाग के किसानों मजदूरों की लड़ाई देशव्यापी हो गई है. पूर्वांचल के किसानों को इस आंदोलन ने आशा दिलाई है. पूर्वांचल का छोटा किसान फसलों के दामों को लेकर संगठित हुआ तो पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब के किसानों समेत पूरे देश के किसान आंदोलन को व्यापकता मिलेगी. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना करके हवा हवाई सूचनाएं जारी करती है . सरकार को जान लेना चाहिए कि अगर किसान जमीन नहीं देगा तो उसकी सहमति के बगैर जबरन जमीन नहीं ले सकते.

धरने में अवधेश यादव, राजेश सरोज, अशोक राम, शशिकांत उपाध्याय, पुष्पा राजभर, अर्जुन कुमार, बिंदु यादव, सुनीता, मीना, एडवोकेट संदीप उपाध्याय, जटाशंकर, हरिवंश यादव, नीलम, किस्मती, फूलमती, सुनील, सीता यादव, नंदलाल यादव, रविन्द्र यादव, प्रेमचंद्र, भारती, प्रमोद कुमार, बलराम यादव, संदीप यादव, आत्मा यादव, रामाधार यादव, राम प्रवेश यादव, नंदू यादव, डब्लू, रामचंद्र, अजय यादव, आदि मौजूद रहे.

द्वारा-
जमीन मकान बचाओ किसान मजदूर मोर्चा, आजमगढ़
खिरिया बाग, जमुआ हरिराम, मंदुरी, आजमगढ़
276141

Previous articlePakistani rupee significantly declines against USD
Next articleEast End foods to bring its Festival of flavours at Birmingham Mela 2023