नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस का एक प्रतिनिधि मंडल आईजी पटियाला जोन पटियाला व एसएसपी से दलित समाज की नाबालिक मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए मिला
नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस के प्रयासों से पुलिस प्रशासन ने पंच महीनों के बाद अनुसूचित जाति अन्याय अत्याचार रोको एक्ट ८९ व पोस्को एक्ट भी लगाया और दोषियों दोषी को पकड़ने के लिए लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया —— कैंथ
नैशनल शेड्यूलकास्टस अलायंस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस प्रशासन द्वारा नाबालिक दलित लड़की के दोषियों को एक हफ्ते में पकड़ने का आश्वासन —— कैंथ
पटियाला (समाज वीकली): नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस का एक प्रतिनिधिमंडल आईजी पटियाला जोन पटियाला व एसएसपी से मिला। दलित समाज की एक नाबालिक मासूम लड़की का गत पंच महीने पहले अपहरण, बलात्कार और कत्ल किया और शव खनोरी भाखड़ा नहर से बरामद किया गया था। नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस ने इस घटना को जोरदार ढंग से उजागर किया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन व नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस के प्रयासों से पटियाला पुलिस प्रशासन गत पंच महीनों के बाद अनुसूचित जाति अन्याय अत्याचार रोको एक्ट ८९ व पोस्को एक्ट भी लगाया गया है और दोषियों दोषी को पकड़ने के लिए लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परमजीत सिंह कैंथ ने किया उन्होंने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में मासूम लड़की के पिता हरपाल सिंह, भूतपूर्व डीएसपी राजेंद्र पाल आनंद, कमलजीत सिंह रखड़ा,गुरजंट सिंह बनेरा और बलविंदर सिंह हनी शामिल थे।
नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दोषियों को एक हफ्ते के अंदर दोषियों को पकड़ा जाएगा और के उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरदार कैंथ ने बताया कि सिविल प्रशासन द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया और वित्तीय सहायता भी नहीं की गई। अनुसूचित जाति समाज के साथ ऐसे संगीन अपराधों के लिए डिप्टी कमिश्नर को विजिलेंस कमेटी के द्वारा उनको न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए होते हैं लेकिन सिविल प्रशासन द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया,अनुसूचित जाति के गरीब परिवार की मासूम नाबालिक लड़की को अभी तक न्याय नहीं दिया गया और उसका लाचार व बेबस मजदूर पिता गत पंच महीनों से भी ज्यादा समय से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और न्याय दिलाने वालों ने आंखें व कान बन्द कर लिया है नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस सिविल प्रशासन के ऐसे रवैए की निंदा करता है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और उचित मुआवजा दिलाने के लिए लिए नैशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार को चेतावनी देते हुए सरदार कैंथ ने कहा कि समाज के ऊपर ऐसे अन्याय अत्याचार अपहरण बलात्कार और कत्ल की घटनाएं रूके नहीं तो आप सरकार के खिलाफ भी जोरदार संघर्ष शुरू किया जाएगा
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly