बलदेव राज भारद्वाज
जालंधर (समाज वीकली) ऐतिहासिक स्थान अंबेडकर भवन जालंधर के वरिष्ठ ट्रस्टी, प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन फगवाड़ा के संरक्षक, प्रमुख अंबेडकरवादी और प्रमुख राजनीतिक नेता डाॅ. राम लाल जस्सी की श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन द्वारा मिलन पैलेस, जीटी रोड, गोराया में किया गया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.), अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई, सच फाउंडेशन होशियारपुर, धम्मा फेडरेशन फिलोर और कई अन्य संगठनों के मेंबर, राजनीतिक नेता और बहुत बड़ी संख्या में डॉ. राम लाल जस्सी के श्रद्धालु अपने सम्मानित नेता को श्रद्धांजलि देने समारोह में पहुंचे। पंजाब के प्रसिद्ध तक्षशाला महा बुद्ध विहार लुधियाना से आये सम्मानित भिक्खु संघ की उपस्थिति में सम्मानित भंते प्रज्ञा बोधि जी ने धम्म देशना दी एवं डाॅ. जस्सी जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। भंते प्रज्ञा बोधि जी ने डाॅ. जस्सी के परिवार और अन्य सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। धम्मचारी वज्जर ध्वज ने भी व्याख्यान दिये तथा डाॅ. जस्सी को श्रद्धांजलि भेंट की। डॉ. राजिंदर थिंड ने सभी को माननीय डॉ.राम लाल जस्सी जी के जीवन संघर्ष एवं उनके परिवार के बारे में जानकारी दी। डॉ. जस्सी की पोती मिस वंदना राहुल ने अपने दादाजी के साथ अपनी यादें साझा कीं। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं विद्वान डाॅ. सुरिंदर अज्ञात ने डॉ.राम लाल जस्सी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डाॅ. जस्सी एक विद्वान, तार्किक, बौद्धिक और निडर वक्ता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन अंबेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार में बिताया। वह एक समर्पित अंबेडकरी थे।अंबेडकर भवन ट्रस्ट के महासचिव डाॅ. जी. सी. डॉ. कौल ने डॉ. जस्सी को श्रद्धा सुमनभेंट करते हुए अपने भाषण में उन्होंने डॉ. जस्सी के साथ लगभग छह दशकों तक अंबेडकरी विचारधारा के लिए लगातार काम करने का जिक्र करते हुए कहा कि श्री लाहौरी राम बाली जी के साथ मिलकर अंबेडकरी आंदोलन के शुरुआती दिनों में उनके ऐतिहासिक योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पूर्व सांसद श्री शमशेर सिंह दूलो ने कहा कि डाॅ. जस्सी को सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने अंबेडकरी विचारधारा का गहन अध्ययन किया था। हम कई मुद्दों और उनके समाधान को लेकर उनसे मार्गदर्शन लेते रहे हैं। सच फाउंडेशन के एडवोकेट रंजीत कुमार, जो जिला बार एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि डाॅ. जस्सी एक समर्पित अंबेडकरी और बुद्धिमान नेता थे। इनके अलावा पूर्व विधायक पवन टीनू, एडवोकेट संजीव भौरा और श्रीमती संतोष कुमारी ने भी डाॅ. जस्सी जी को श्रद्धांजलि भेंट की। बसपा नेता प्रवीण बंगा ने डाॅ. राम लाल जस्सी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा में आए परिवार के सभी रिश्तेदारों और दोस्तों-मित्रों का धन्यवाद किया। मंच संचालन डाॅ. राजिंदर थिंड और एडवोकेट इंद्रजीत काजला ने किया। श्रद्धांजलि समारोह में सरब श्री हरमेश जस्सल, प्रभ दयाल रामपुर, बलदेव राज भारद्वाज, निर्मल बिंजी, पिशोरी लाल संधू, राम लाल दास, हरभजन निमता, ज्योति प्रकाश, अमजद बेग, नरेंद्र लेख, राजिंदर महे, गुरदयाल जस्सल, कुलदीप भट्टी, सनी थापर, वरिंदर कुमार, इंजीनियर जसवन्त राय, डाॅ. एसपी सिंह, डाॅ. सुरिंदर कुमार, सोहन सहजल, घनशाम और पंजाब भर से बड़ी संख्या में जस्सी परिवार के रिश्तेदार, दोस्त और शुभचिंतक शामिल हुए। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), जालंधर