प्रेस नोट
सोहन लाल सेवानिवृत्त डीपीआई (कॉलेज) बने नए अध्यक्ष
जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) की आम सभा की बैठक आज अंबेडकर भवन, जालंधर में सोसाइटी के अध्यक्ष मैडम सुदेश कल्याण की अध्यक्षता में हुई। सोसायटी के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने पिछले दो वित्तीय वर्षों की सोसायटी की रिपोर्ट पढ़ी और महासचिव वरिंदर कुमार ने पिछले दो वर्षों की सोसायटी की रिपोर्ट पढ़कर सदन को सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया. सोसायटी की अध्यक्ष महोदया सुदेश कल्याण ने सोसायटी को सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद किया और इसके बाद वर्तमान कार्यकारी समिति को भंग कर दिया गया और रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट हरभजन सांपला और उनके दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. गुरपाल चौहान व डॉ. अभिनाश कुमार सोंधी से अनुरोध किया कि सोसायटी की कार्यकारिणी समिति के नए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव करें।
सदन ने सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट हरभजन सांपला और उनके दो असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. गुरपाल चौहान व डॉ. अभिनाश कुमार सोंधी की देखरेख में सोसायटी के सभी नए पदाधिकारी, अध्यक्ष-सोहन लाल सेवानिवृत्त डीपीआई ((कॉलेज), महासचिव – बलदेव राज भारद्वाज, उपाध्यक्ष – डॉ. रविकांत पाल, सहायक सचिव – एडवोकेट कुलदीप भट्टी, वित्त सचिव – तिलक राज, ऑडिटर – एडवोकेट परमिंदर सिंह खुट्टन, कानूनी सलाहकार – एडवोकेट हरभजन सांपला, मुख्य संरक्षक – एलआर बाली और मुख्य सलाहकार मैडम सुदेश कल्याण सर्वसम्मति से चुने गए। कार्यकारी समिति के सदस्य – जसविंदर वरियाना, शंकर नवधरे, राज कुमार, डॉ. जीवन सहोता , अमनदीप सिंह पांधी फरीदकोट, बीकानू राम नांगल और राजिंदर पटाका को भी सर्वसम्मति से चुना गया।
बैठक में अन्य लोगों के बीच डॉ. चरणजीत सिंह, हरमेश जस्सल, मास्टर चमन लाल सांपला, निर्मल माहे, डॉ. वीना पाल, चरण दास संधू, डॉ. मोहिंदर संधू, डी. पी. भगत, बलदेव राज जस्सल, पिशोरी लाल, लाल चंद, लहिंबर राम, प्राचार्य परमजीत जस्सल, अमरजीत कौर, मिस आशना, मिस पलवी और मिस प्रीति कौल मौजूद रहीं. यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly