डॉ. अंबेडकर श्रद्धांजलि समागम और रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल
उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर
जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर की विशेष बैठक ट्रस्ट के चेयरमैन सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों ) की अध्यक्षता में 6 दिसंबर को होने वाले अंबेडकर श्रद्धांजलि समारोह और रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित की गयी जिसमें डॉ. जीसी कौल, बलदेव राज भारद्वाज, चरण दास संधू और हरमेश जस्सल ने भाग लिया। इस आयोजन में बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर को श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए माननीय श्री सुशील कुमार रिंकू, संसद सदस्य, जालंधर मुख्य अतिथि एवं डाॅ. सुरिंदर अजनात एम.ए पीएच.डी. मुख्य वक्ता के रूप में भाग ले रहे हैं।
श्री राम पाल राही, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशनज़ (एफएबीओ) यूके, विशेष अतिथि हैं। इस अवसर परअंबेडकर भवन में नवनिर्मित रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल का उद्घाटन भी माननीय श्री सुशील रिंकू, सांसद, जालंधर द्वारा किया जाएगा।अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने 6 दिसंबर को डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की 68वीं पुण्य तिथि पर, उनके महान व्यक्तित्व, देश के प्रति सेवाओं, संघर्षों, परोपकारों और कई उपलब्धियों के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सभी को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।
बलदेव राज भरतवाज
वित्त सचिव
अम्बेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), जालंधर