मामला आर सी एफ प्रशाषण द्भारा स्कूल बसों के प्रबंध ना करने का

आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा भूख हड़ताल आज

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से कपूरथला, जालंधर आदि स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने जाने वाले बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों को बंद करने के फरमान के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी 10 नवंबर को भूख हड़ताल करेगी। यह बात आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी की मीटिंग के बाद श्री सर्वजीत सिंह व जसवंत सिंह सैनी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही।

श्री सर्वजीत सिंह व श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार की नीतियों पर चलते हुए आरसीएफ प्रशासन स्कूल बसों को बंद कर बच्चों से पढ़ाई छीनना चाहता है। उसी के चलते नई बसों की खरीद प्रक्रिया में देरी की गई व आधे मन से प्रकिया शुरू की गई। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की अधिकारियों को जरूरत ही नहीं है और दर्जा 3-4 कर्मचारियों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें यह कुछ अधिकारियों को भाता नहीं है।

गौरतलब है कि आरसीएफ प्रशासन ने 14 नवंबर को कोडल लाइफ खत्म होने के नाम पर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाने आने का खुद प्रबंध करने को कह दिया है। जिसके खिलाफ आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी तथा अभिभावक मिलकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

अभिभावक तथा आरसीएफ बचाओ कमेटी का स्पष्ट कहना है कि बच्चों एवं बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनका संघर्ष किसी भी हद तक जा सकता है। दोनों नेताओं ने कहा कि कल सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेतागण तथा अभिभावक एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। अगर प्रशासन ने फिर भी इस मसले का कोई हल नहीं निकला तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा। मीटिंग में श्री अमरीक सिंह, हरिदत्त, अभिषेक सिंह, दर्शन लाल, जगदीश सिंह, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, जयपाल सिंह फोगाट, बलदेव राज, अरविंद कुमार आदि विशेष रूप में शामिल थे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleDay after midterm, Biden vows to work with Republicans
Next articleਡਾ ਅੰਬੇਡਕਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਤੇ ਬੁੱਧੀਜੀਵੀ ਨਿਰਵੈਰ ਸਿੰਘ ਸਨਮਾਨਿਤ