(समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर, के सोसायटी मेंबर श्री जसवंत राय जी ने अपनी माता श्रीमती सुरजीत कौर जी की अंतिम अरदास के उपलक्ष्य में स्कूल को 10,000 की धनराशि भेंट की। वह हमेशा स्कूल को उच्चतर स्तर पर ले के जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं तथा स्कूल की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने उनका धन्यवाद किया तथा स्कूल के प्रति उनकी समर्पण भावना की सराहना की।
स्कूल से संबंधित किसी तरह की भी जानकारी के लिए संपर्क करे:
श्री हुसन लाल –9988393442
HOME बोद्धिसत्व के सोसायटी मेंबर द्वारा अपनी माता के अंतिम अरदास के उपलक्ष्य...