#समाज वीकली
पंजाब के जालंधर जिले में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के फाउंडर तथा चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी की अगुवाई में चल रहे स्कूल बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तर्ज पर अब बिहार के छपरा जिला में भी इसकी आधारशिला रखने की शुरुआत होने जा रही है। बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी और ज्योतिबा फुले का सपना था कि हमारा समाज शिक्षित होकर संगठित रहे, इसी सपने को साकार करने हेतु बाबा साहब की विचारधारा को अपनाने वाले कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा बिहार के छपरा जिले में ग्राम हकमा, पंचायत कैरिआर, प्रखंड अमनौर के पास शिक्षा की अग्रणी देवी माता सावित्रीबाई फुले के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए आधुनिक और तार्किक बौद्धिक परंपरा के अनुकूल दया, करुणा और शील पर आधारित एक बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखी जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता मान्यवर सुपन राय और उनके सुपुत्र मान्यवर रामाशंकर राय की अध्यक्षता में 4 जनवरी 2025 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे एक सामाजिक बैठक आयोजित की जाएगी। अतः इस अहम बैठक में जो भी सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता देकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में अपनी महती भूमिका निभाना चाहते हैं, वे उक्त तिथि को अपनी उपस्थिति देकर अपना विचार रख सकते हैं। आयोजन स्थल ग्राम हकमा, पंचायत कोरिया, पोस्ट दरबार प्रखंड अमनौर जिला छपरा।
दूरभाष संख्या 8427 930704 एवं 987226087 पर संपर्क कर सकते हैं। ज्योतिबा फुले और बाबा साहब अंबेडकर के विचारधारा पर जो भी सामाजिक कार्यकर्ता इस मीटिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अवश्य अपना बहुमूल्य समय निकालकर पधारे ताकि समाज को ऐसे स्कूलों के जरिए एक नई रूप रेखा दी जा सके।
फाउंडर चेयरमैन, मान्यनीय सोहन लाल गिंडा जी (BBAES, स्कॉटलैंड) एवं चेयरमैन राजेश प्रसाद बौद्ध जी (वैशाली, 8210859759)।
वक्तागण– मान्यनीय जया यशपाल जी (प्राचार्य माता सावित्री बाई पब्लिक स्कूल पटना), मान्यनीय प्रोफेसर राम नरेश यादव जी, मान्यनीय प्रोफेसर रवि यादव जी, मान्यनीय पेरियार दिलीप यादव जी (वैशाली), मान्यनीय नागेश्वर चौहान जी, मान्यनीय राजू राम जी, मान्यनीय रवि शंकर राय जी (छपरा) व अन्य ।
जय भीम जय संविधान जय विज्ञान जय भारत।