बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल गुंजखेडा, पुलगाव मे आज शौर्य दिन मनाया गया

#समाज वीकली 

बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पब्लिक स्कूल मे दिनांक 1 जनवरी 2025 को ‘शौर्य दिन’ के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शौर्य दिन की शुरुवात स्कूल के छात्रों ने मार्च पास्ट और परेड करके की। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी माननीय. डोंगरे सर, प्रशासकीय अधिकारी आलेख पठाडे सर, प्राचार्य दिघाडे मॅडम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह की शुरुवात शुरुवात अतिथी द्वारा तथागत गौतम बुद्ध तथा बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन की प्रतिमा को पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन कर की। और स्कूल की सभी छात्रो ने और अध्यापिकाओ ने विजयस्तंभ की प्रतिमा को सल्यूट किया। शौर्य दिन के उपलक्ष पर कक्षा पाचवी के छात्रो ने देशभक्ती पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथी माननीय. डोंगरे सर, ने शौर्य दिन के अवसर पर सभी छात्रो को प्रेरणादायक व्हिडिओ दिखाया और “भीमा कोरेगांव की लड़ाई सिर्फ एक लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक विचार क्रांति थी। यह लड़ाई हमें सिखाती है कि हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष और बलिदान से लड़ सकते हैं।” उसके बारे छात्रो को मार्गदर्शन किया । समारोह के अवसर पर अध्यापिका प्रणाली मॅडम ने गीत गायन किया ।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा छटी की छात्र जानवी लोखंडे ने किया। तथा आभार प्रदर्शन कक्षा छटी के छात्र ओंकार सिंग ने किया। कार्यक्रम सफलता के लिए प्रशासकीय अधिकारी पठाडे सर, प्राचार्य दिघाडे मॅडम अध्यापिका वडाळकर मॅडम, प्रणाली मॅडम, जाधव मॅडम, बाजारे मॅडम माधुरीताई, रजनीकांत डोंगरे द्वारा सहयोग मिला।

Previous articleबिहार के छपरा जिले में बोधिसत्व अंबेडकर स्कूल का शुभारंभ
Next articleਗੁਰਦਵਾਰਾ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਹਰਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਲੈਸਟਰਸ਼ਾਇਰ ਵਿਖੇ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰ ਕੌਰ ਅਤੇ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਿਆਂ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਦਸਤਾਰ ਮੁਕਾਬਲੇ ਕਰਵਾਏ ਗਏ