समाज वीकली यू के
जालंधर- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल,जालंधर में 21 अप्रैल 2025 को श्री वाय. डी. बंगा जी (प्रिंसिपल कमिश्नर, कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज मुंबई) ने अपनी सुपतनी श्रीमती रेखा बंगा के साथ दौरा किया। स्कूल के चेयरमैन आदरणीय श्री सोहन लाल गिंडा जी, प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी, स्कूल मैनेजर श्रीमती सुनील जी, वाइस प्रिंसिपल श्री राजिंदर कुमार जी तथा डिप्टी वाइस प्रिंसिपल अंजलि गुप्ता ने मेहमानों का फूल दे कर स्वागत किया।
मेहमान स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों से मिले। उन्होंने स्कूल तथा स्कूल की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। श्री सोहन लाल गिंडा जी ने स्कूल के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। अंत में चेयरमैन सर, प्रिंसिपल साहिबा तरह सोसायटी मेंबर द्वारा उन्हें ‘बुद्ध और उनका धम्म’ ग्रन्थ भेंट किया गया।
स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442