बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के गुरुपर्व का श्रद्धा एवं उल्लास से स्वागत किया गया

(समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को पूज्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के गुरुपर्व( प्रकाश उत्सव) के संबंध में नगर कीर्तन जो कि फूलपुर गांव द्वारा निकाला गया, का श्रद्धा एवं उल्लास से स्वागत किया गया। इसमें स्कूल के आदरणीय प्रिंसीपल चंचल बौद्ध जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी तथा सभी स्टाफ मेंबर और विद्यार्थी शामिल हुए।सबने फूलों से संगत का स्वागत किया। इस मौके पर ढाडी जत्थे द्वारा गुरु साहिबान के इतिहास तथा बलिदान की गाथा सुनाई गई। श्री हुसन लाल जी ने सबको गुरु साहिबान की जिंदगी से सीख लेकर उनकी शिक्षाओं को अपनाने को कहा और सभी का धन्यवाद किया।

Previous articleसमता सैनिक दल ने 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन में की नए निकाय की घोषणा
Next articleਰਾਣਾ ਇੰਦਰਪ੍ਰਤਾਪ ਨੂੰ ਪਿੰਡ ਬੂਹ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਆਪਣਾ ਸਮਰਥਨ