बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई जयंती

(समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में दिनांक 11 फरवरी 2023 को श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशपूर्व तथा माता रमाबाई जी का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी तथा उनके भाई श्री चरणजीत जी (मनीला), श्री नरेंद्र सिंह जी (न्यूजीलैंड), मिस्टर दलजीत सिंह जी (कनाडा ), श्रीमती जसपाल कौर जी (कनाडा) और श्रीमती मलकीत कौर जी (कनाडा) शामिल हुए। सबसे पहले श्री गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई जी को श्रद्धा फूल अर्पित किए गए। तत्पश्चात स्कूल के अध्यापक श्री राजिंदर जी ने श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं, जो कि श्लोक के रूप में हैं, पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को जात पात से ऊपर उठकर मिल कर रहने को कहा और अंधविश्वासों का खण्डन करने को कहा।

स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मोनिका सचदेवा जी तथा श्रीमती सुनीता जी ने माता रमाबाई जी के संघर्षमय तथा त्यागपूर्ण जीवन को बखूबी बयान किया तथा उनके जीवन से सीख लेने की कहा। इस मौके पर बच्चों ने गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई जी के जीवन पर गीत,कविताएं तथा अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बोलते हुए सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी ने बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और गुरु जी की शिक्षाओं को अपनाने के लिए कहा उन्होंने बच्चों को समाज में फैली कुरीतियों तथा आडम्बरों से दूर रहकर तर्कपूर्ण विचार अपनाने को कहा। स्कूल में आए हुए मेहमानों ने स्कूल तथा स्कूल के बच्चों की सराहना की।

श्री चरणजीत जी ने स्कूल के विकास के लिए ₹11,000, श्री नरेंद्र सिंह जी ने ₹10,000 तथा श्रीमती जसपाल कौर जी और श्रीमती मलकीत कौर जी ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ले कर अच्छे पदों पर नियुक्त होकर बाबा साहेब के कदमों पर चलते हुए ‘पे बैक टू सोसायटी’ करने को प्रेरित किया उन्होंने स्कूल के विकास के लिए ₹50,000 की धनराशि भेंट की। अंत में स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई के जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अपने रहबरों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने, उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद बांटा गया।

स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी– 9988393442

Previous articleJaishankar, Fiji deputy PM discuss advancing ties between two nations
Next articleਦਿਨੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਭੌਂਸਲੇ ਆਸਟ੍ਰੇਲੀਆ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਨਮ ਅੱਖਾਂ ਨਾਲ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ