समाज वीकली यू के
बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल में 26 मार्च 2025 को विद्यार्थियों का सालाना नतीजा घोषित किया गया। इस मौके पर आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी अध्यापकगणों के साथ स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी और उनके भाई श्री सोमनाथ चौंकड़िया जी (मनीला) मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। श्री सोमनाथ जी ने स्कूल को 10,000 रुपए की धनराशि दान स्वरूप दी। वे हमेशा ही स्कूल के विकास हेतु तत्पर रहते हैं। कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य मेहमानों द्वारा क्रमानुसार किताबें, कॉपियां पैन्सिल दी गई।
मुख्य मेहमानों ने बच्चों की प्रशंसा की तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल मैम ने सभी का धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करे:
श्री हुसन लाल जी–9888393442