बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री खुशी राम जी (Canada)ने किया स्कूल का दौरा।

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री खुशी राम जी (Canada)ने किया स्कूल का दौरा।

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 मार्च 2024 को श्री खुशी राम जी (Canada) और उनके साथ उनके बेटे श्री हर्षवर्धन जी (Canada) ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने फूलों से उनका स्वागत किया।

श्री खुशी राम जी (कैनेडा) अंबेडकरवादी है और काफ़ी वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के मिशन के साथ जुड़े हुए हैं और 102 साल की उम्र में भी बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने तथा लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक जिसका शीर्षक हैं– ‘ पराधीनता से स्वाधीनता की ओर ’ स्कूल को भेंट की। यह पुस्तक उनके 100 साल के अनुभव पर आधारित है और इसमें उन्होंने समाज में हो रहे जातीय भेद भावों तथा शोषण को पेश किया है, जो कि उन्होंने अपने साथ भी सहन किया हुआ है। यह जाति भेद–भाव किसी और के साथ न हो, इसके लिए वह लोगों को निरंतर जागरूक करते रहते हैं और समाज सुधार के लिए कार्य करते रहते हैं।

श्री खुशी राम जी अपने जीवन में बहुत प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त हुए। 1948–56 में यूपीएससी में असिस्टेंट, 1963 से 65 में यूपी में मजिस्ट्रेट रहे, 1974–79 में डिप्टी सेक्रेटरी रहे। उन्होंने बहुत सारी संस्थाओं, जो कि बाबा साहेब की विचारधारा पर चलती हैं तथा लोक भलाई का का करती हैं उनकी आर्थिक सहायता की।उन्होंने स्कूल के विकास के लिए भी 1 लाख रुपए की धन राशि स्कूल को दान स्वरूप दी। यह स्कूल श्री सोहन लाल गिंडा जी, जो कि स्कूल के चेयरमैन है, की रहनुमाई में बहुत ही अच्छी तरह से चल रहा है। श्री खुशी राम जी ने स्कूल की तथा स्कूल स्टाफ की सराहना की। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मेहमानों को ‘बुद्ध और उनका धम्म’ धार्मिक ग्रंथ भेंट किया व उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleअंबेडकर भवन में बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर
Next articleਅੱਜ ਅੰਬੇਡਕਰਵਾਦੀ ਵਿਚਾਰਧਾਰਾ ਨੂੰ ਅੱਖੋਂ ਉਹਲੇ ਕਰਨਾ ਮਤਲਬ ਮਾਨਸਿਕ ਗੁਲਾਮੀ ਨੂੰ ਦਾਵਤ ਦੇਣਾ ਹੈ