बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री दलीप कुमार जी (USA) ने किया स्कूल का दौरा

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री दलीप कुमार जी (USA) ने किया स्कूल का दौरा

(समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 22 मार्च 2024 को श्री दलीप कुमार जी (फाउंडर मेंबर ऑफ बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल)(यूएसए) और उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मंजीत कौर जी ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, तथा समस्त अध्यापकगणो ने फूलों से उनका स्वागत किया। यह सभी लोग बाबा साहेब के मिशन से काफ़ी वर्षों से जुड़े हैं और इसे आगे बढ़ाने, लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं। श्री दलीप कुमार जी ने स्कूल की प्रशंशा की तथा अध्यापकों को निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बच्चों में नैतिक मूल्य भरने पर जोर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मेहमानों को ‘बुद्ध और उनका धम्म’ धार्मिक ग्रंथ भेंट किया व उनका धन्यवाद किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

 

 

समाज वीकली ऍप डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleRAHUL GANDHI AS PRIME MINISTER OF INDIA – WHY NOT?
Next articleਸ਼੍ਰੀ ਦਲੀਪ ਕੁਮਾਰ ਜੀ (USA) ਨੇ ਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਸਕੂਲ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ।