#समाज वीकली
जालंधर- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में दिनांक 8 फरवरी 2025 को श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशपूर्व तथा माता रमाबाई जी का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के फाउंडर तथा चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी,स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, मुख्य मेहमान श्री रूप लाल गडु जी (कनाडा) और उनकी पत्नी श्रीमती दविंदर कौर जी (कनाडा), अध्यापक गण तथा विद्यार्थी शामिल हुए। सबसे पहले श्री गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई जी को श्रद्धा फूल अर्पित किए गए और पंचशील ग्रहण किए गए। तत्पश्चात स्कूल की छात्रा आस्था ने श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं, जो कि श्लोक के रूप में हैं, पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य मेहमान रूप लाल गडु जी ने बच्चों को माता रमा बाई जी तथा गुरु रविदास जी के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ले कर अच्छे पदों पर नियुक्त होकर बाबा साहेब के कदमों पर चलते हुए ‘ पे बैक टू सोसायटी’ करने को प्रेरित किया। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सरोज रानी जी तथा सरबजीत कौर ने भी माता रमाबाई जी के संघर्षमय तथा त्यागपूर्ण जीवन को बखूबी बयान किया तथा उनके जीवन से सीख लेने की कहा।
इस मौके पर बच्चों ने गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई जी के जीवन पर गीत, कविताएं तथा अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आदरणीय चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी ने बोलते हुए बच्चों को अपने व्यवहार में नैतिकता लाने, मिशन के जुड़ने तथा तथागत बुद्ध, बाबा साहब द्वारा दिखाई राह पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को अपने संकल्प 20 स्कूल बनाने के बारे में बताया तथा भविष्य में इसे आगे ले जाने के लिए भी बोला। इस मौके पर बोलते हुए सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी ने बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और गुरु जी की शिक्षाओं को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को समाज में फैली कुरीतियों तथा आडम्बरों से दूर रहकर तर्कपूर्ण विचार अपनाने को कहा।स्कूल में आए हुए मेहमानों ने स्कूल तथा स्कूल के बच्चों की सराहना की। श्री रूप लाल जी ने स्कूल के विकास के लिए ₹51,000 रुपए की धनराशि दान स्वरूप दी तथा आगे भी स्कूल की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
अंत में स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को गुरु रविदास जी तथा माता रमाबाई के त्यागमई जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अपने रहबरों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने, उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा तर्कपूर्ण सोच अपनाने को कहा।उन्होंने मेहमानों का धन्यवाद किया। तत्पश्चात आदरणीय चेयरमैन श्री श्री सोहन लाल गिंडा जी सर तथा श्रीमती चंचल बौद्ध जी जी द्वारा मुख्य मेहमान श्री रूप लाल गडु जी तथा उनकी धर्मपत्नी को बाबा साहब के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘जीवन और मिशन’ दे कर सम्मानित किया गया।अंत में बच्चों द्वारा आरती की गई। तत्पश्चात सभी बच्चों को प्रसाद बांटा गया।
स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी– 9988393442