जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्त्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 9 नवंबर 2023 को स्कूल के चेयरमैन आदरणीय श्री सोहन लाल गिंडा जी, स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा सम्पूर्ण स्कूल स्टाफ व बच्चों द्वारा दिवंगत श्री बनारसी दास सुंदर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री सोहन लाल जी तथा श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने श्री बनारसी दास जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक सच्चे व पक्के अंबेडकरवादी थे। उन्होंने समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने स्कूल के विकास के लिए आर्थिक सहायता भी की तथा संस्था से जुड़े रहे। वह सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनकी मृत्यु समाज के लिए ऐसी कमी है, जिसको पूरा नहीं किया जा सकता। उनकी पत्नी तथा उनके भाई श्री हंसराज सांपला जी और श्री कपूर चंद सांपला जी भी स्कूल के साथ जुड़े हुए हैं ,उन्होंने स्कूल में दो कमरे बनवाए हैं। स्कूल इस परिवार का आभारी है। इस दुख की घड़ी में बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पूरा स्टाफ तथा मैनेजमेंट उनकी पत्नी श्रीमती बंसो सुंदर तथा पूरे सांपला परिवार के साथ है।