भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जन्मदिन पर मुख्य समारोह 14 अप्रैल को अंबेडकर भवन में
जालंधर(समाज वीकली): अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन, डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में हुई। बैठक में सोसायटी की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर की 133वीं जयंती पर मुख्य समारोह अंबेडकर भवन, जालंधर में 14 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अंबेडकर भवन पंजाब के जालंधर में ऐतिहासिक स्थान है, जहाँ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर 27 अक्टूबर, 1951 को अपनी पंजाब यात्रा के दौरान पधारे और लाखों लोगों को संबोधित किया। बाबासाहेब के अनुयायी, महान लेखक और विचारक, निडर योद्धा, निर्भीक वक्ता और भीम पत्रिका के संपादक श्री लाहौरी राम बाली ने सेठ करम चंद बाठ की मदद से यह जमीन अंबेडकर भवन के नाम पर खरीदी और इसकी देखभाल के लिए एक ट्रस्ट बनाया।
भारद्वाज ने कहा कि अंबेडकर भवन, जो डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर पर स्थित है, उत्तर भारत में सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहां से लगभग 60 वर्षों से बाबासाहेब के मिशन का प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है। अंबेडकर मिशन सोसायटी के कार्यक्रमों के दौरान देश-विदेश से बड़े-बड़े विद्वानों को आमंत्रित किया जाता है और वे समाज के लोगों से रूबरू होते हैं। इस बार भी उच्च कोटि के विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा जो इस आयोजन में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। मिशनरी कलाकार अपने गीतों के माध्यम से बाबा साहब के मिशन पर प्रकाश डालेंगे। बुक स्टॉल भी लगाए जाएंगे जहां बाबा साहब का साहित्य उपलब्ध होगा। इस मौके पर प्रोफेसर बलबीर, एडवोकेट हरभजन सांपला, बलदेव राज भारद्वाज, जसविंदर वरयाणा, तिलक राज, डाॅ. महेंद्र संधू, राज कुमार वरयाणा एवं मैडम सुदेश कल्याण उपस्थित थे।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)