2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद आंदोलन में शहीद हुए नौजवानों को याद करते हुए खिरिया बाग में हुई श्रद्धांजलि सभा

(समाज वीकली)- खिरिया बाग 2 अप्रैल 2023. खिरिया बाग में 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद आंदोलन में शहीद हुए तेरह नौजवानों को श्रद्धांजलि दी गई. किसानों मजदूरों के धरने के समर्थन में बाबा साहेब डाक्टर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर आरपी गौतम, आजाद समाज पार्टी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र भारती, भीम आर्मी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह गौतम आए.

बाबा साहेब डाक्टर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर आरपी गौतम ने कहा कि इस मुल्क को बचाने के लिए वंचित समाज ने हर दौर में कुर्बानी दी और जमीन बचाने के आपकी लड़ाई में हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2018 को जिस तरह से अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाले मासूमों को गोलियों का शिकार बनाया गया उसे हम भूल नहीं सकते. जिस संविधान को बचाने के लिए 13 नौजवान शहीद हुए आज उसी संविधान को बचाने की लड़ाई खिरिया बाग में माताएं बहनें लड़ रही हैं.

आजाद समाज पार्टी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र भारती ने कहा कि जिस तरह से 2 अप्रैल 2018 को नौजवान अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे उसने इस मोदी सरकार को ही सिर्फ नहीं हिलाया बल्कि देश के आंदोलनकारियों को दिशा दी. नागरिकता आंदोलन से लेकर ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने देश को आंदोलनों का देश बना दिया.

भीम आर्मी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह गौतम ने कहा कि कोरोना काल में जिन गावों किसानों ने देश को बचाया आज उन्हीं को खत्म करने पर सरकार उतारू है. भूमिहीनों को सरकार जमीन नहीं देती, जो बची खुची जमीनें हैं उनको छीनकर कारपोरेट को देने का काम किया जा रहा है.

धरने को किसान नेता राजीव यादव, रामाज्ञा यादव, दुखहरन राम, किस्मती, रामकुमार यादव, नरोत्तम यादव, निशांत, नंदलाल यादव, सुनीता, अजय यादव ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रेमचंद और संचालन नीलम ने किया.

द्वारा
रामनयन यादव
अध्यक्ष, जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा,आजमगढ़
मो.नं.9935503059

Previous articleRishi Sunak, the Prime Minister of the United Kingdom, visited Wolverhampton
Next articleIPL 2023: We didn’t bat well enough, it was a good pitch, admits Rohit Sharma