जालंधर (समाज वीकली) अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 14 अक्टूबर 2024 को अंबेडकर भवन, डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में आयोजित होने वाले ‘धम्म चक्र प्रवर्तन’ दिवस कार्यक्रम में तक्षशिला महाबुद्ध विहार, लुधियाना से माननीय भंते दर्शनदीप महाथेरो और माननीय भंते प्रज्ञा बोधि थेरो जी धम्म देशना देंगे। धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस कार्यक्रम अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) द्वारा हर वर्ष अंबेडकर भवन में बड़े पैमाने पर बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1956 को दलितों के मसीहा, महिलाओं के उद्धारक, भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और भारत के पहले कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने लाखों भक्तों के साथ नागपुर में भंते चंद्रमणि (कुशीनारा) से बुद्ध धम्म की दीक्षा ली। डॉ. बाबासाहब के दीक्षा लेने के बाद अंबेडकर ने कहा था कि आज मेरा दोबारा जन्म हुआ है और मैं नरक से छूट गया। प्रख्यात अंबेडकरवादी और बौद्ध, फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशनज़ (एफएबीओ) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. हरबंस विरदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर और भी विद्वान अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम के बाद लंगर की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू, प्रोफेसर अरिंदर सिंह, निर्मल सिंह बिनजी और डॉ. महेंद्र संधू आदि मौजूद रहे।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)।