(समाज वीकली)
कैसे कहूँ कि
मेरा मुल्क ठीक है
जहाँ लिखना-पढना
गुनाह है ..
आवाज उठाना
गुनाह है ..
संगठित होना
गुनाह है ..
सोच विचार करना
गुनाह है ..
सत्ता से कुछ मांगना
गुनाह है ..
सच को सच मानना
गुनाह है ..
प्यार करना भी
गुनाह है ..
राम राम न कहना
गुनाह है ..
ताली न बजाना भी
गुनाह है ..
घर से बाहर निकलना
गुनाह है ..
खुलकर मुस्कुराना भी
गुनाह है ..
यहाँ इंसान होना ही
गुनाह है ..
इंसान होना ही …
– के एम् भाई