हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- क्षेत्र की समाज सेवी संस्थाा बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कापूरथला की ओर से मजदूर नेता एवं मजदूर संगठन की मैंबर बेटी नौदीप कौर गंधड़ मुक्तासर एवं अर्शदीप सिंह साईकलवाला को विशेश तौर पर सम्माननित किया गया। इस मौके पर सोसायटी के महासचिव धर्म पाल पैंथर एवं प्रचार सचिव निरवैर सिंह ने कहा कि बेटी नौदीप कौर ने दिल्ली के आस पास के कारखानों में मजदूरों के साथ हो रहे घटीया सलूक और उनके दमन के खिलाफ संघर्ष कर रही है।
इस संघर्ष के कारण मजदूर नेता को सरकार ने जेल में बंद करके बहुत ज्यादा जुल्म किया। दिल्ली के सिंघु बार्डर पर किसानों जथेबंदीयों के द्वारा किय जा रहे अंदोलन की भी हिमायत कर चुकी है। सोसायटी की ओर से बेटी नौदीप कौर को मिशनरी किताबों का सैट एवं 5000/- रूपए की आर्थिक सहायता और अरशदीप सिंह साईकलवाला को मिशनरी किताबों का सैट प्रदान किया गया। अपने सम्मान में बोलते हुए बेटी नौदीप कौर ने कहा कि ज्ञान के प्रतीक बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह जी के विचारों से प्रभावित होकर समाज के मजदूर वर्ग को आ रही मुशकिलों और उनके निवारण करने के लिये संघर्ष के मैदान आई हूँ।
मैं मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ना मैं अपना नैतिक फर्ज समझती हूँ। भारतीय संविधान की बदौलत आज देश के प्रतेक नागरिक को अपने अधिकारों के लिये अंदोलन करने का अधिकार मिला है। देश की मौजूदा सरकारों नागरिकों की आजादी को कुचलने का कार्य कर रही है जिसको भारतीय संविधान कभी भी इजाजत नहीं देता। जब तक मेरी जिंदगी है मैं मजदूर वर्ग के हित्तों की लड़ाई लड़ती रहूँगी। बेटी नौदीप कौर ने सोसायटी का धन्य वाद करते हुए कहा कि मेरी ग्रिफतारी के मौके पर जेल से रिहा करने की मांग भी रेल कोच फैक्ट्री , कपूरथला की जथेबंदिओं की ओर से बड़े सत्र पर उठाई गई थी। इस मौके पर शिव कुमार मजदूर संगठन अधिकारी, मलकीयत सिंह पूर्व डीजीपी, जोगिंदर पाल एस एस ओ, नरिंदर कौर, बलदेव सिंह एवं त्रिलोचन आदि शामिल थे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly