अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की नई संस्था का चुनाव किया जाएगा
जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अंबेडकर मिशन सोसायटी की बैठक सोसायटी अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों ) की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित की गई। बैठक में बहुत अहम फैसले लिए गए। भारद्वाज ने बताया कि बैठक में 11 फरवरी 2024 को अंबेडकर मिशन सोसायटी की आम सभा की बैठक बुलाकर नई संस्था का चुनाव करने का निर्णय लिया गया। 4 फरवरी तक सोसायटी के नये सदस्य बन सकेंगे तथा पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण 11 फरवरी प्रातः 11 बजे तक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चुनाव में केवल वही सदस्य भाग ले सकेंगे जिनकी नई सदस्यता 4 फरवरी तक हो गई हो अथवा जिनकी सदस्यता का नवीनीकरण 11 फरवरी को 11 बजे तक हो गया हो। बैठक में एडवोकेट हरभजन दास सांपला को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया जो 11 फरवरी को सोसायटी का चुनाव कराएंगे।
सोसायटी ने 500 महार सैनिकों की बहादुरी की सराहना की, जिन्होंने 1 जनवरी, 1818 को कोरेगांव की लड़ाई में मराठा पेशवा बाजीराव द्वितीय की सेना के 28,000 सर्वश्रेष्ठ सैनिकों को भीमाकोरेगांव में हराकर उन्होंने शूद्रों की गर्दन से मटके उतार कर और उनकी कमर से झाड़ू हटा कर स्वतंत्र जीवन जीने का नेक कार्य किया। बैठक में देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सेविका माता सावित्री बाई फुले को याद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गयी। बैठक में मैडम सुदेश कल्याण, प्रोफेसर बलबीर, बलदेव राज भारद्वाज, जसविंदर वरयाणा, राजकुमार और परमिंदर सिंह खुट्टन शामिल हुए। बैठक शुरू होने से पहले अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के उपाध्यक्ष रहे डाॅ. रविकांत पाल, अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.), महाराष्ट्र इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दादा राव अंबाडे और मिशनरी साथी के. डी. सिंह की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें शर्धांजलि दी गयी।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)