मुख्यमंत्री बनने पर अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने दी चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई

फोटो कैप्शन: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

जालंधर (समाज वीकली): डॉ. जी.सी. कौल महासचिव, अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) अंबेडकर मार्ग, जालंधर ने एक प्रेस बयान में कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री नियुक्त करने पर अंबेडकर भवन ट्रस्ट के समूह ट्रस्टियों – श्री एल. आर. बाली, डॉ. राम लाल जस्सी, डॉ. जी.सी. कौल, बलदेव राज भारद्वाज, के.सी. सुलेख, डॉ. सुरिंदर अज्ञात, चौधरी नसीब चंद, आरपीएस पवार, सोहन लाल, डॉ. टी.एल. सागर, डॉ. राहुल जस्सी, डॉ. राहुल कुमार बाली, हरमेश जस्सल और चरण दास संधू ने खुशी जाहिर की है और उन्हें (चरणजीत सिंह चन्नी) बधाई देते हैं। ये सभी महान बाबासाहेब भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रयासों के कारण ही है जिन्होंने हमारे अधिकारों और हमारे समुदाय की बेहतरी के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि स. चन्नी जी के मुख्यमंत्री बनने से पंजाब में एक ऐतिहासिक बदलाव आया है। डॉ. कौल ने आगे कहा, “हम चरणजीत सिंह चन्नी को शुभकामनाएं देते हैं और हमें विश्वास है कि वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे पर आधारित समाज के दृष्टिकोण को एक व्यावहारिक आकार देंगे और पंजाब में आम लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेंगे।”

(जी. सी. कौल)
महासचिव,
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), जालंधर।

 

Previous articleਭਾਰਤੀ ਹਾਈ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅਤੇ ਬੀ ਐਫ ਐਸ ਵਲੋਂ ਬੈਡਫੋਰਡ ਵਿਖੇ ਲਗਾਈ ਗਈ ਵੀਜ਼ਾ ਸਰਜਰੀ
Next articleਮੁਖ ਮੰਤਰੀ ਬਣਨ ਤੇ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਟਰੱਸਟ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਨੂੰ ਵਧਾਈ