(समाज वीकली) दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम जी दलितों को हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धम्म अपनाने को कहते हैं , 22 प्रतिज्ञाओं को अपनाने का सामूहिक प्रण दिलवाने की नौटंकी भी अच्छे से करते हैं क्योंकि ये 22 प्रतिज्ञा बाबा साहेब ने भी 1956 मे हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धम्म लेते वक्त ली थी और ये बंदा लाखो लोगो को बौद्ध बनवाने का प्रण ले चुका हैं। राजेन्द्र पाल गौतम खुद को बहुत बड़के वाला अम्बेडकरवादी कहलवाने मे गर्व महसूस करता हैं लेकिन आरक्षण विरोधी अरविंद केजरीवाल की सत्ता लाने में दलितों को AAP से जुड़ने का आह्वान भी करते नहीं थकते थे। उन्होंने केजरीवाल को और उनकी पार्टी को तो सम्पूर्ण अम्बेडकरवाद में भिगो ही दिया, अब वो कांग्रेस को अम्बेडकरवाद का पाठ पढ़ाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो चुके है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहेब को अम्बेडकरवादी मंत्रों से बांध लिया है। ऊपर फोटो मे बैरिस्टर गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु भी खड़गे के अम्बेडकरवादी बनने पर बहुत खुश है और वो भी काफी खुश नजर आ भी रहे हैं। गाँधी जी और नेहरु जी कांग्रेसी दलितों के अम्बेडकरवादी बनने के ड्रामे से काफी प्रसन्न हैं और हस भी रहे है। हंसते हुए गाँधी जी और नेहरू जी सुन्दर लग रहे है लेकिन खड़गे जी टैंशन मे नजर आ रहे हैं।
HOME आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम जी