(समाज वीकली) बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 17 दिसंबर 2024 से 14 वां सालाना खेल समागम शुरू हो गया है। तिथि 17 दिसंबर 2024 को इस खेल समागम का पहला दिन था।जिसमें नर्सरी कक्षा के बच्चों की रेस, फन गेम जिसमें कोण कलेक्शन करवाई गई।इसके बाद ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के बच्चों ने बोट रेस की। तिथि 18 दिसंबर खेल समागम के दूसरे दिन lkg तथा ukg कक्षा की दौड़, फन गेम बॉल रेस तथा कोण कलेक्शन करवाई गई। तत्पश्चात नौवीं तथा दसवीं के बच्चों की रस्साकसी और अध्यापकों की भी फन गेम करवाई गई। 19 दिसंबर खेल समागम के तीसरे दिन पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों की दौड़ रहा फन गेम (कंगारू चाल, एक पैर की दौड़) करवाई गई।इस मौके पर स्कूल में विशेष मेहमान श्री सतनाम सिंह बधावन जी( IFC रिटायर्ड प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर), श्री रेशम लाल जी ( रिटायर्ड सीनियर मैनेजर) तथा स्कूल के सोसायटी मेंबर इंजीनियर श्री कृष्ण मनी जी ( रिटायर्ड IDEs) भी शामिल हुए।उन्होंने लड़कियों की खो–खो टीम की हौंसला अफजाई की।अध्यापकों की ब्लाइंड रेस करवाई गई।अंत मेहमानों तथा स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी द्वारा विजेता बच्चों को मेडल दे कर सम्मानित किया। खेल समागम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक गतिविधियां करवाना हैं और उनकी रुचि खेलों की तरफ बढ़ाना है।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी:9988393442