रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल का उद्घाटन करेंगे सांसद सुशील कुमार रिंकू

फोटो कैप्शन: सांसद सुशील कुमार रिंकू से मिला अंबेडकर भवन ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल

जालंधर (समाज वीकली): बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) 6 दिसंबर 2023 को अंबेडकर भवन जालंधर में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर रहा है। इस समारोह में श्री सुशील कुमार रिंकू सांसद जालंधर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अंबेडकर भवन में सुशील कुमार रिंकू द्वारा निर्मित ‘रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल’ का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) के नेतृत्व में अंबेडकर भवन ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल श्री रिंकूजी से मिला और उन्होंने (रिंकूजी ने) इस संबंध में अपनी सहमति दी। इस अवसर पर डाॅ. जी. सी. कौल, बलदेव राज भारद्वाज, चरण दास संधू और निर्मल सिंह बिनजी उपस्थित थे। सोहन लाल ने कहा कि अंबेडकर भवन जालंधर बाबा साहेब डाॅ. अंबेडकर का चरण स्पर्श वह ऐतिहासिक स्थान है जहां बाबा साहब ने 27 अक्टूबर 1951 को आए और लाखों लोगों को संबोधित किया था। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर

Previous articleਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਸੁਸ਼ੀਲ ਕੁਮਾਰ ਰਿੰਕੂ ਕਰਨਗੇ ਰਮਾਬਾਈ ਅੰਬੇਡਕਰ ਯਾਦਗਾਰ ਹਾਲ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ
Next articleMP Sushil Kumar Rinku will inaugurate Ramabai Ambedkar Yadgar Hall