क्वार्टर फाइनल में करणपाल सिंह की हैट्रिक से आर सी एफ विजयी
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में 80 वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप शुरू हो गई है I आर सी एफ में इस चैंपियनशिप की नॉकआउट स्टेज खेली जा रही है और इसमें समस्त रेलवे से 8 टीमें भाग ले रही हैं I अमित रोहिदास व् अन्य कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडी इस चैंपियनशिप में अपने खेल जौहर दिखा रहे हैं I चैंपियनशिप में मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला सहित ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर ,साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली , इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ,साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद , वेस्टर्न रेलवे मुंबई ,साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और सेंट्रल रेलवे मुंबई टीमें भाग ले रही हैं I
चैंपियनशिप की शुरुआत के अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल , आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष श्री जी एस हीरा , आनरेरी जनरल सेक्रेट्री श्री आर के वर्मा , वरिष्ठ अधिकारी , विभिन्न यूनियन के सदस्य और भारी गिनती में खेल प्रेमी मौजूद थे I खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर ने साउथ वेस्ट रेलवे हुबली को 5-2 से हराया जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद ने वेस्टर्न रेलवे मुंबई को 3 -1 से शिकस्त दी I तीसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल रेलवे मुंबई ने साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को 6-0 से हराया जबकि आखरी क्वार्टर फाइनल मैच में आर सी एफ ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को 5- 4 से मात दी I जहां पहले 3 क्वार्टर फाइनल मैच एकतरफा सिद्ध हुए वहीं आर सी एफ और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई के बीच मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा I
पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में करण पाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर से गोल करके आर सी एफ को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन 14 वें मिनट में आई सी एफ ने स्कोर एक-एक कर दिया I इसके बाद करण पाल सिंह ने 14वें , 21वें और 33वें मिनट पर 3 गोल करके स्कोर को 4 – 1 कर दिया I आखिरी 9 मिनटों में मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण मोड़ पर आ गया जब आई सी एफ ने दो गोल किए और फर्क 4-2 कर दिया I संदीप सिंह ने मैच खत्म होने से 5 मिनट पहले बेशक फील्ड गोल करके आर सी एफ को 5-3 की बढ़त दिला दी मगर आई सी एफ ने 58वें मिनट में एक और गोल करके फर्क 5-4 कर दिया जो कि निर्णायक सिद्ध हुआ I करण पाल सिंह को इस चैंपियनशिप में पहली हैट्रिक लगाने का सम्मान हासिल हुआ I कल सेमीफाइनल में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर का मुकाबला सेंट्रल रेलवे मुंबई से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान आर सी एफ कपूरथला की टीम साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद से भिड़ेगी I
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly