इंडियन रेलवे टैकनीकल सुपरवाइज़र एसोसिएशन (आई आर टी यह ए) का 56 वां वार्षिक ए डी जी डी एम टैकनिकल सैमीनार करवाया

“रोल आफ टैकनिकल” विषय के पर महाप्रबंधक आर सी एफ ने पेश किये विचार

सैमीनार दौरान आई आर टी एस ऐ का विशेष सोवीनार किया रिलीज

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- इंडियन रेलवे टैकनिकल सुपरवाइज़र एसोसिएशन आई आर टी एस ऐ का 56 वें वार्षिक ए डी जी डी एम टैकनिकल सैमीनार रेल कोच फैक्ट्री के वारिश शाह हाल में सुबह और शाम दो सैशन में करवाया गया। जिस में सुबह के सैशन दौरान विशेश तौर पर ऐम्म शानमुगम केंद्रीय प्रधान आई आर टी एस ए इंजनियर हरचन्दन सिंह केंद्रीय जरनल सचिव आई आर टी यह ए श्री गुमान सिंह प्रधान बिल्कुल ऐ एफ्फ आई आर ने विशेश तौर पर श्री एल एन पाठक केंद्रीय ज़ोनल सचिव ए आई आर एफ ने विशेश तौर पर शिरकत की।

आई आर टी यह ए के उक्त सभी केंद्रीय प्रतिनिधि का आर सी एफ की सभी ऐसोसीएशनें यूनियनों जिन में आर सी एफ एंपलाईज़ यूनियन, आर सी एफ मैनज़ यूनियन, आर सी एफ मज़दूर यूनियन, आर सी एफ एस सी एस टी एसोसिएशन युरिया और आर सी एफ ओ बी सी एसोसिएशन के सभी ही नेताओं ने आर सी एफ के गेट और शानदार फूल मालावें के साथ ज़ोरदार स्वागत करके ढोल ढमाकों की गूँज में सैमीनार वाले स्थान वारिस शाह हाल में लाया गया। सुबह के सैशन दौरान जहाँ इंजनियर एम शानमुगम केंद्रीय प्रधान आई आर टी यह ने आई आर टी यह ए के इतिहास पर रौशनी पाई। वहां ही इंजनीयरो द्वारा रेलवे विभाग को इंजीनियरों की सख़्त मेहनत के साथ देश की पहले नंबर की उत्पादन इकाई बनाने के लिए की सख़्त मेहनत की भी भरपूर श्लाघा की।

उन्होने सैमीनार दौरान आई आर टी एस ए के 56 वें जी डी एम टैकनिकल सैमीनार की समूह इंजीनियरों को बधाई दी। इस के इलावा इंजीनियर हरचन्दन सिंह केंद्रीय जनरल सचिव आई आर टी एस ए गुमान सिंह प्रधान बिल्कुल ऐफ्फ आई आर ए ने भी अपने अपने कीमते विचार देते हुए, समूचे इंजीनियर भाईचारे की तरफ से रेलवे विभाग के लिए किये जाते काम के लिए इंजनियरों की सख़्त मेहनत जिस ने कोविंड -19 काल दौरान भी प्रशिक्षक उत्पादन की समरथा को घटने नहीं दिया। उस की भरपूर प्रशंसा की। इस के साथ ही आई आर टी यह ए की तरफ से इंजीनियरों के हक के लिए किये जाते संघर्ष में भी समूचे इंजीनियरों को हर संगर्ष कर हिस्सा लेने पर अपने हकों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।

आई आर टी एस ए के रेल कोच फैक्ट्री के प्रधान श्री दर्शन लाल आए हुए सभी ही केंद्रीय नेताओं का ज़ोरदार स्वागत करते हुए आई आर टी यह ए की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। इस के इलावा इस दौरान सरवजीत सिंह जनरल सैक्ट्री ए आई आर एफ, मयंक भटनागर परमजीत सिंह खालसा प्रधान आर था एफ ऐंपलाईज़ यूनियन ने भी अपने अपने विचार पेश किये। आई आर टी यह ए के सैमीनार के दूसरे और शाम के सैशन में मुख्य मेहमान के तौर पर आर थी एफ के जनरल मैनेजर अशेष अग्रवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। जिन का स्वागत ऐम्म शानमुगम केंद्रीय प्रधान आई आर टी यह ए, इंजनियर हरचन्दन सिंह केंद्रीय जरनल सचिव आई आर टी यह ए, श्री गुमान सिंह प्रधान बिल्कुल ऐफ्फ आई आर, आई आर टी यह ए के प्रधान श्री दरशन लाल ने फूलों के गुलदस्तो दे कर ज़ोरदार स्वागत किया।

इस सैमीनार दौरान जहाँ अशेष अग्रवाल जनरल मैनेजर रेल कोच फैक्ट्री ने आई आर टी यह के वें वार्षिक ए जी डी एम टैकनिकल सैमीनार की आई आर टी यह ए के नेताओं और इंजीनियरों को बधाई पेश की। वहाँ ही उन्हों ने इस दौरान खराब कर आफ टैकनिकल विषय के पर प्राजैकटर के द्वारा अपने विचार समूचे रेलवे के इंजीनियरों सामने रखे। इस के इलावा इस सैमीनार दौरान आई आर टी यह ए के प्रतिनिधि और आर थी एफ के जनरल मैनेजर अशेष अग्रवाल की तरफ से आई आर टी यह ए का एक विशेष सोवीनार भी रिलीज किया गया।लाला लाजपतराए हस्पताल के डाक्टरों की टीम की तरफ से कोविड काल दौरान निभाई विशेष सेवा बदले भी उन को सम्मानित किया गया। सैमीनार दौरान फरैंडज़ डी जे ग्रुप नकोदर वल्लों मनमोहक और संस्कृतिक नमूनों के द्वारा उपस्थित सभी ही श्रोते को झूमने लगा दिया। सैमीनार के अंत में आई आर टी यह ए के प्रतिनिधि द्वारा आर थी एफ के जनरल मैनेजर अशेष अग्रवाल को विशेष सम्मान और दुशाला दे कर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

इस मौके और विशेश तौर और राजेश जटाना,जगतार सिंह, परमजीत सिंह खालसा, यशवंत सिंह सैनी, राजबीर शर्मा, रजिन्दर सिंह, राम रत्न सिंह, अभिषेक सिंह, रणजीत सिंह, अशोक कुमार,सुखबीर सिंह, मनजीत सिंह बाजवा, हरी दत्त, तालिब मुहम्मद, अखिलेश,ब्रिज मोहन, हरविन्दर पाल, विचित्र सिंह,नरिन्दर सिंह, हरमिन्दर सिंह, अमृत चौधरी, सुरजीत सिंह, जगतार सिंह, अमित राठी भुपिन्दर सिंह शाम लाल सुखवंत सिंह धर्म नाथ जगमोहन सिंह गोपाल जीत सिंह यह कर भाटिया दलवीर सिंह सोहण लाल दर्शन सिंह किशोर चौधरी नरेश धीमान एम यह राठी गुरजीत सिंह इंद्रजीत रूपोवाली हरिन्दर सिंह तरलोचन सिंह बाबू सिंह संजीव कुमार हरजिन्दर सिंह पूर्ण चंद मनवीर सिंह अजीतपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में इंजीनियर उपस्थित थे

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articlePak adds 303 new Covid cases, tally reaches 12,84,189
Next articleਬਸ ਤੂੰ