बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में विद्यार्थियों की ध्यान (मेडिटेशन) क्लास लगाई गई

जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 2 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक विद्यार्थियों की ध्यान( मेडिटेशन) क्लास लगाई गई। जिसकी शुरुआत पंचशील तथा बुद्ध पूजा से हुई। आदरणीय प्रिंसिपल चंचल बौद्ध ने विद्यार्थियों को मैत्री भावना के गुण बताते हुए मैत्री भावना मेडिटेशन करवाई। इसके उपरांत बच्चों को धम्माचारणी विजया जी की पंचशील (सम्यक वाचा ) के ऊपर धम्मादेशना की वीडियो दिखाई गई और इसके बाद इस शील पर विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पूरे उत्साह से विचार विमर्श किया। जिसके बाद बच्चों ने झूठ न बोलने, ममतापूर्ण वाणी और अर्थपूर्ण वाणी बोलने की शिक्षा ग्रहण की। अंत में बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया।

 

Previous articleUN doesn’t accept Ethiopia’s expulsion of officials
Next articleIndia logs 22,842 Covid cases, vax coverage goes past 90-cr mark