हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-रेल कोच फेक्टरी मैंनस यूनियन के प्रधान श्री राजबीर शर्मा एवं यूनियन के महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में किसानों के ऊपर वहां की सरकार द्वारा बर्बरता से किए गए लाठीचार्ज व रेलवे संपत्तियों की अंधाधुंध निजीकरण के विरोध में आपातकलीन बैठक बुलाई गई।
सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि हमारा देश भारत के संविधान द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुसार चलता है ना कि किसी विशेष संस्थान के द्वारा निर्देशित अफसरों के मनमर्जी से लिए गए फैसलों से चलता है। करनाल का वर्तमान एस डी एम भी शायद अपने आपको भारत के संविधान से भी ऊपर मानने लगा है। उन्होने कहा रेल कोच फेक्टरी मेंस यूनियन हमेशा किसानो व मजदूरों के न्याय के लिए के उनके साथ खड़ी है।
यूनियन के वर्किंग प्रेसिडेंट श्री हरि दत्त एवं तालिब मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के वर्तमान बीजेपी सरकार भारतीय रेल परिसंपत्तियों को निजी हाथों में सौपने के नाम पर बेचने का कार्य कर रही है जिनमें कई दर्जन ट्रेनों की जोड़ियां सैकड़ों रेलवे स्टेशन एवं अन्य संपत्तियां जिनको भारत सरकार ओने पौने दामों पर अपने चहेते कुछ निजी घरानों को बेचने की योजना बना रही है जिसकी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व मेंस यूनियन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला कड़े शब्दों में निंदा करती है वह अपना विरोध प्रकट करती है उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन भारतीय रेल के प्राइवेटाइजेशन के सख्त खिलाफ है व फेडरेशन ने भारत सरकार को सख्त चेतावनी भी दे रखी है कि यदि ऐसा कोई कदम भारत सरकार द्वारा उठाया जाता है तो उसके परिणाम भी गंभीर हो सकते हैं। इस अवसर पर यूनियन के तमाम सेंट्रल ऑफिस वेयर एवं सभी ब्रांच ओं के पदाधिकारी व यूनियन के कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly