बचपन के सपने को पूरा करने में अध्यापकों ने निभाई अहम भूमिका-जोबनप्रीत सिंह
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-पंजाब की युवा पीढ़ी जहां बेरोजगारी से तंग आकर विदेशों का रुख कर रही है । वही पंजाब में ऐसे नौजवान मभी हैं, जो अपने देश सेवा का जज्बा लिए हुए फौज में भर्ती हो होना आज भी अपना गर्व समझते हैं। ऐसी ही उदाहरण सरकारी मिडिल स्कूल मतीतांं में पढे जोबनप्रीत सिंह विद्यार्थी ने कायम की है।
जिसने सरकारी मिडल स्कूल मसीतां में पढ़ कर बचपन से लिए अपने देश सेवा के सपने को साकार करते हुए फौज में भर्ती हुआ। जोबनप्रीत सिंह फौज की ट्रेनिंग पूरी करने उपरांत आज जब सरकारी मिडिल स्कूल मसीतां में पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत स्कूल स्टाफ और गांव निवासियों द्वारा किया गया । इस दौरान जहां स्कूल के स्टाफ द्वारा जोबनप्रीत सिंह को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। वहीं जोबनप्रीत सिंह ने इसका श्रेय अपने अभिभावकों और समूह अध्यापकों को दिया।
जिन्होंने उनका देश सेवा का सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है ।जोबनप्रीत सिंह के अध्यापक पी.टी.आई हरप्रीत पाल सिंह ने जोबनप्रीत संबंधी बताते हुए कहा कि जोबनप्रीत सिंह शुरू से ही पढ़ाई और खेलों में बहुत ही मेहनत करता था इसका ही आज नतीजा है कि वह अपने सपने को पूरा कर पाया है। उन्होंने जोबनप्रीत के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर रजिया भट्टी इंचार्ज ने भी जोबनप्रीत सिंह की मेहनत की सराहना की ।
इस मौके पर नवदीप कौर, दीपिका चौहान ,राजविंदर कौर ,बलवंत सिंह, सुरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलविंदर जीत सिंह ,रमेश ,सुखदेव सिंह ,बलजिंदर कौर, बलविंदर कौर ,लालचंद ,भजन कौर, मनजीत कौर, रजवंत कौर ,राजविंदर कौर गुरबख्श कौर, रंजीत कौर, सुकखी आदि समूह गांव निवासी उपस्थित थे।