इंकलाबी नाटक मेले की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल मार्च

नाटक मेले की सभी तैयारियां पूर्ण- धर्मपाल

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा )- शहीद भगत सिंह विचार मंच आर सी एफ द्वारा करवाए जा रहे इंकलाबी नाटक मेले की पूर्व संध्या पर आज मशाल मार्च, वर्कर क्लब से लेकर आरसीएफ कॉलोनी में निकाला गया। जिसमें आरसीएफ के कर्मचारियों व परिवारों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

प्रेस बयान जारी करते हुए शहीद भगत सिंह विचार मंच के सचिव चंद्रभान ने कहा कि मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित इंकलाबी नाटक मेला करवाया जाता है। इस बार का इंकलाबी नाटक मेला देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले समस्त सुरवीरों को समर्पित होगा, जिसे सफल बनाने के लिए वर्कर क्लब से लेकर आरसीएफ कालोनी में बुधवार को शाम 6:00 बजे से मशाल मार्च निकाला गया। इस विशाल मशाल मार्च में आरसीएफ के कर्मचारियों उनके परिवारों व बच्चों सहित भाग लिया गया, जिसमें इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, शहीदों तुहाडी सोच ते पहरा देंगे ठोक के, दुनियाभर के मेहनतकश एक हो जाओ, 4 लेबर कोर्ट रद्द करो, एनपीएस को रद्द करो, निगमीकरण/निजीकरण को रद्द करो, मेहनतकश मजदूरों का शोषण बंद करो इत्यादि नारे लगाते हुए कॉलोनी निवासियों को कल के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया गया।

मंच के अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि 22 सितंबर दिन वीरवार को वर्कर क्लब में शाम 7:30 बजे होने वाले इंकलाबी नाटक मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है, इस इंकलाबी नाटक मेले में जहां शहीद भगत सिंह विचार मंच की कल्चरल टीम द्वारा कामरेड गुरजिंदर सिंह की निर्देशना में ‘झंडे का गीत’ प्रस्तुत किया जाएगा वहीं मेहमान टीम सुर्जना आर्ट ग्रुप, रायकोट की टीम द्वारा प्रोफेसर सोमपाल हीरा की निर्देशना में बहुत ही महत्वपूर्ण नाटक ‘नशों की कारगिल’ व ‘भगत सिंह तू जिंदा है’ पेश किए जाएंगे। मुख्य वक्ता के रूप में कामरेड तलविंदर सिंह, जिला प्रचारक सचिव, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा द्वारा अपने विचार पेश किए जाएंगे। धर्मपाल ने कहा कि इस इंकलाबी नाटक मेले में आरसीएफ के कर्मचारियों परिवारों सहित सैकड़ों दर्शक शामिल होंगे।इस मशाल मार्च को सफल बनाने के लिए तरसेम सिंह अमरीक सिंह, भरत राज, बूटा राम, समरेश कुमार, सुमन सौरभ, संजय कुमार, साकेत यादव, सनोज कुमार यादव, गुरविंदर सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार, जतिंदर कुमार इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर योगदान दिया जा रहा है।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਗ਼ਜ਼ਲ
Next articleਮਾਂ ਦੀਆਂ ਯਾਦਾਂ