कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )- आज रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में 36वां उत्पादन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आर.सी.एफ वर्कशॉप में बनाये गये नये मिनी हैरिटेज पार्क का उद्घाटन महाप्रबंधक, श्री अशेष अग्रवाल ने किया। इस हैरिटेज पार्क में आर.सी.एफ. द्वारा बनाया गया प्रथम रेल डिब्बा तथा सन् 2002 में आर.सी.एफ. द्वारा विशेष तौर पर विकसित किया गया आई.आर.वाई डिब्बा प्रदर्शित किया गया है। इसके पश्चात् एक तकनीकी सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें आर.सी.एफ. के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस सेमिनार में मुख्य विद्युत अभिकल्प इंजीनियर, श्री महेन्द्र सिंह तथा मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, श्री अखिलेश मिश्रा ने रेल परिवहन में विकसित हो रही नयी तकनीको तथा उन्नत यात्री सुविधाओं जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि आर.सी.एफ. का उत्पादन दिवस इसके इतिहास में एक मील का पत्थर है। आज ही के दिन, 19 सितम्बर 1987 में, आर.सी.एफ. में पहली बार रेल डिब्बों का उत्पादन कार्य शुरू किया गया तथा 31 मार्च, 1988 को पहला रेल डिब्बा बनकर तैयार हुआ। तब से हर साल इस दिन को बड़े उत्साह के साथ रेल कोच फैक्ट्री में उत्पादन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके पश्चात् साल दर साल आर.सी.एफ. में कोच उत्पादन में कई कीर्तिमान हासिल किये तथा 41,000 से अधिक रेल डिब्बों का निर्माण किया जिसमें एसी 3 टीयर, एसी 3 टीयर एकोनॉमी देश एवं विदेश के लिए ।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly