कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )- रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत “स्वच्छ भारत अभियान” को समर्पित स्वत्छता पखवाड़ा आज रेल कोच फैक्टरी,कपूरथला में प्रारम्भ हो गया है । सफाई को समर्पित यह पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें रोजाना स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
आर.सी.एफ. में पखवाड़े के पहले दिन श्री अशेष अगवाल, महाप्रबंधक आर.सी.एफ. ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई । इस अवसर पर आर सी एफ के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे । इसके उपरान्त आर.सी.एफ. के शॉपिंग कम्प्लेक्स क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया । इसके अतिरिक्त शॉपिंग कम्प्लेक्स तथा टाईप-।।। कालोनी में 90 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया । कालोनी में विभिन्न स्थानों पर “स्वच्छ भारत अभियान” को दर्शाते बैनर डिसप्ले किए गए।
राष्ट्रव्यापी अभियान के हिस्से के रूप में, इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रेल कोच फैक्टरी के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान तथा वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें आर सी एफ अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य और स्कूली बच्चों को शामिल किया जायेगा ।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly