समता सैनिक दल का 95वां स्थापना दिवस अंबेडकर भवन में मनाया गया

डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को संविधान में समान अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया – डॉ. चंद्रकांता

जालंधर (समाज वीकली)- आल इंडिया समता सैनिक दल का 95वां स्थापना दिवस जो “महिला सशक्तिकरण” को समर्पित था, का 13 मार्च, 2022 को अंबेडकर भवन, जालंधर में दल की पंजाब इकाई द्वारा मनाया गया। दल का झंडा फहराकर समारोह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्री हरमेश जस्सल ने त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. चंद्रकांता थे।

प्रोफेसर डॉ. चंद्रकांता ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने महिलाओं को संविधान में समान सामाजिक और आर्थिक समानता देकर उन्हें सशक्त बनाया। बाबा साहब ने कहा कि वह वहां की महिलाओं की स्थिति को देखकर किसी देश की समृद्धि की जांच करते हैं। हिंदू महिलाओं को पारंपरिक गुलामी से मुक्त करने के लिए हिंदू कोड बिल पारित नहीं होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। यह महिलाओं की बहुमुखी स्वतंत्रता के लिए एक बलिदान है। बाबा साहब के इस्तीफे के बाद सरकार को हिंदू कोड बिल को अलग-अलग कानूनों में बांटना पड़ा। उनके द्वारा रखी गई नींव पर सरकार को आगे बढ़ना पड़ा। डॉ. चंद्रकांता ने आगे कहा कि एक महिला को अपनी उन्नति के लिए खुद भी कोशिश  करनी चाहिए। उसे घूंघट और ऐसी अन्य बुराइयों से मुक्त होना चाहिए। उसे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। श्री परमजीत कैंथ कनाडा, ‘धम्मा वेव्स’ के संस्थापक सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। श्री कैंथ ने अपने भाषण में कहा क़ि अंबेडकरवादियों को दूसरों के हाथ की कठपुतली नहीं बनना चाहिए। श्री परम कैंथ और डॉ. चंद्रकांता ने श्री एल आर बाली द्वारा लिखित पुस्तक “अम्बेडकर मिशन प्रति साडा फ़र्ज़” का भी विमोचन किया। समारोह में मुख्य वक्ता अंबेडकर भवन ट्रस्ट के चेयरमैन व् अंबेडक रमिशन सोसाइटी पंजाब के प्रधान श्री सोहन लाल औरअंबेडकर भवन ट्रस्ट के महा सचिव डॉ जी सी कौल ने भी अपने विचार पेश किये।  समारोह की अध्यक्षता दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष श्री जसविंदर वारियाना ने की। श्री शशिकांत पॉल को अंबेडकर भवन, जालंधर में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

श्री एल आर बाली ने समता सैनिक दल की आवश्यकता और महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बलदेव राज भारद्वाज (महासचिव) ने सुचारू रूप से किया। डा रवि कांत पॉल, तिलक राज, कुलदीप भट्टी ऐडवोकेट, हरभजन निम्ता, चरण दास संधू, डा मोहिंदर संधू, चमन लाल, सुखराज, राम लाल दास, गौतम (होशियारपुर), रमेश चन्दर एम्बेसडर, प्रो तीरथ बसरा, डॉ चरणजीत सिंह, प्रोफेसर अश्विनी जसल, जीवन मेहमी,सतविंदर मदारा, मैडम सुदेश कल्याण, सत्यम बौध, सुखविंदर कौर, बुद्ध प्रिया, प्रीति कौलधर, बुध प्रिया, बिंदु बंगड़ और कई अन्य समारोह में शामिल हुए। यह जानकारी आल इंडिया  समता सैनिक दल (पंजीकृत) पंजाब इकाई के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव, आल इंडिया समता सैनिक दल (रज़ि.), पंजाब इकाई

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਸਮਤਾ ਸੈਨਿਕ ਦਲ ਦਾ 95ਵਾਂ ਸਥਾਪਨਾ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ
Next articleਬੱਚਿਆਂ ਵਿੱਚ ਖੁਦਕਸ਼ੀਆਂ ਦਾ ਰੁਝਾਨ ਚਿੰਤਾਜਨਕ