रेल कोच फैक्ट्री में 74 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाराजा रंजीत सिंह स्टेडियम में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया l इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने तिरंगा फहराया मार्च पास्ट में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड , विभिन्न स्कूलों के दस्तों ने भाग लिया l इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनायें दीं । आर सी एफ की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि आर सी एफ ने सभी क्षेत्रों में सराहनीय काम किया है और चालू वित्त वर्ष में आर सी एफ अपने उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर सी एफ को कालका-शिमला रेल मार्ग के लिए नैरो गेज रेल डिब्बों के निर्माण की प्रतिष्ठित परियोजना सौंपी गई है और डिज़ाइन और निर्माण में आरंभिक महत्वपूर्ण चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए आर सी एफ की डिज़ाइन टीम ने इन नैरो गेज डिब्बों के डिज़ाइन को फिर से बनाने के लिए अथक प्रयास किया । इसके फलस्वरूप, आर सी एफ इन नए डिजाइन के पैनोरमिक डिब्बों के अंतिम परीक्षण की तैयारी कर रहा है और फाइनल ट्रायल के बाद आर सी एफ इन आलीशान कोचों का रेगुलर निर्माण शुरू करेगा ।

महाप्रबंधक ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आर सी एफ , जिसे की पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय रेलवे उद्योग मानक (आई आर आई एस ) का सिल्वर केटेगरी सेर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था और जिससे आर सी एफ दुनिया भर में केवल 118 कंपनियों के चुनिंदा समूह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हो गया , को अब द्वारा इस सर्टिफिकेट के लिए री- सर्टिफायी किया गया है । उन्होंने वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों की भी सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा की आर सी एफ में अब दफ्तरी काम डिजिटल तरीके से किये जा रहे हैं l आर सी एफ प्रशासन अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ के लिए भी प्रतिबद्ध है और इसके लिए हस्पताल में दो और डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं । आर सी एफ का सिविल विभाग पूरे परिसर के रखरखाव और उस को हरा भरा रखने के लिए अग्रसर है । खेलों के क्षेत्र में भी आर सी एफ लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है और इस साल आई सी एफ कप चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रयासरत है । श्री अग्रवाल ने कहा की आर सी एफ महिला कल्याण संगठन भी कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है I
समारोह में श्रीमती सुरभि अग्रवाल , अध्यक्ष आर सी एफ महिला कल्याण संगठन , सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं एचओडी, आर सी एफ महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारी एवं विभिन्न यूनियन और संगठनों के सदस्य उपस्थित थे । महाप्रबंधक ने समारोह में उत्कृष्ट काम करने वाले 34 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये । इस अवसर पर आर सी एफ के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को दर्शाते प्रशासनिक भवन में स्थापित प्रदर्शनी हाल का भी उन्होंने उदघाटन किया I
समारोह के बाद श्रीमती सुरभि अग्रवाल , अध्यक्ष आर सी एफ महिला कल्याण संगठन तथा महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने आर सी एफ हस्पताल का दौरा किया जहां पर उन्होंने मरीजों को उपहार वितरित किये और हस्पताल में कैंटीन का उद्घाटन किया जिसका संचालन महिला कल्याण संगठन द्वारा किया जाएगा I इस अवसर पर प्रशासनिक भवन, सभी चौराहों, झील परिसर , प्रमुख संस्थानों के भवनों और आर सी एफ के प्रवेश द्वारों को रंग बिरंगी रोशनियों से रोशनी से सजाया गया ।

 

Previous articleਠਾਠਾਂ ਮਾਰਦੇ ਇਕੱਠ ‘ਚ ਡਾ: ਦਾਹੀਆ ਨੇ ਲਹਿਰਾਇਆ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਕੌਮੀ ਝੰਡਾ – ਅਸ਼ੋਕ ਸੰਧੂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ
Next articleਵਰਤਮਾਨ ਸਮੇਂ ’ਚ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਜੀ ਦੇ ਜੀਵਨ, ਸੋਚ ਤੇ ਫਲਸਫੇ ਤੋਂ ਸੇਧ ਲੈਣ ਦੀ ਲੋੜ-ਅਵਤਾਰ ਹੀਰ