आई.आर.टी.एस.ए ਦੇ द्वारा 57वे वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया

 कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- आई.आर.टी.एस.ए.(इंडियन रेलवेज टेक्निकल सुपरवाईजर्स एसोसिएशन) के केंद्रीय निर्णय के अनुसार चंडीगढ़ में बाबा मक्खन शाह लोबाना भवन में 57वें वार्षिक अधिवेशन का किया आयोजन अत्यंत प्रभावशाली एवं भव्य पूर्ण ढंग से संपन किया | 28, 29 नवंबर में दो दिन तक चले इस वार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन के केंद्रीय प्रधान इंजी. एम. शानमुगम और केंद्रीय जनरल सेक्रेटरी इंजी. हरचंदन सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की | पूरी भारतीय रेलवे से वार्षिक अधिवेशन में सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों ने भारी संख्या में शिरकत की |

एसोसिएशन के केंद्रीय प्रधान इंजी. एम. शानमुगम ने वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए के सभी सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों के द्वारा अनेकों चुनौतियों के बावजूद आधुनिक भारतीय रेलवे के निर्माण में दिए बहुमूल्य योगदान की भरपूर सराहना करते हुए आगे भी निरंतर योगदान देने का आह्वान किया | उन्होंने विगत सप्ताह में श्री अश्विन वैष्णव रेलवे मंत्री भारत सरकार के द्वारा भारतीय रेलवे के सभी सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों के अहम योगदान को विशेष तरजीह देने की शलाघा की परन्तु रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा लगातार सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों की सभी ज्वलंत और जायज़ मांगो की लगातार अनदेखी की निंदा की |

माननीय रेलवे मंत्री के द्वारा 16 नवंबर को अपनी विडीयो कांफ्रेंस में सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों की स्टैगनेशन संबंधी ज्वलंत और जायज़ मांगो को मानने के बावजूद 17 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने उलटफेर करते हुए जायज़ मांगों को दरकिनार कर दिया जोकि अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है | प्रधान इंजी. एम. शानमुगम ने रेलवे के सभी जे.ई, सी.एम.ए और डी.एम.एस को ग्रेड-पे लैवल-7 रु 4600/- और सभी एस.एस.ई, सी.एम.एस और सी.डी.एम.एस को ग्रेड-पे लैवल-9 रु 5400/- गजटेड का लाभ देने की मांग की |

एसोसिएशन के केंद्रीय जनरल सेक्रेटरी इंजी. हरचंदन सिंह ने वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूरी भारतीय रेलवे से शिरकत करने वाले सभी सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों का अभिवादन किया और उनको आई.आर.टी.एस.ए. के सभी निर्णयों के अनुसार सदैव एकजुट रहकर अपने हक-ह्कूकों के संघर्ष में सदैव बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया |
इंजी. दर्शन लाल जोनल प्रधान की अध्यक्षता में 57वें वार्षिक अधिवेशन के भव्य आयोजन को पूर्ण किया गया |

वार्षिक अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न चुनाव में इंजी. एम. शानमुगम को केंद्रीय प्रधान, इंजी. हरचंदन सिंह को जनरल सेक्रेटरी, इंजी. दर्शन लाल और गोपी नाथ को कार्यकारी प्रधान, इंजी. सुरजीत सिंह मूसापुरी को केंद्रीय कोषाध्यक्ष, श्री संजीव भारती को केंद्रीय ऑडिटर, इंजी. के.वी.रमेश को वरिष्ठ संयुक्त महासचिव, जगतार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंजी. सुरजीत सिंह और हरमिंदर सिंह को संयुक्त महासचिव, इंजी. बलदेव राज और अमृत लाल चौधरी को उपाध्यक्ष, इंजी. मयंक भटनागर, राजेश जटाना और गुरजीत सिंह को वरिष्ठ संगठन सचिव, इंजी. पूर्ण चंद, हरिंदर सिंह, शाम लाल और अमित राठी को संगठन सचिव, इंजी. कमल शर्मा, योगेश ठाकुर, इकबालजीत सिंह, तरलोचन सिंह, जी.पी.एस चौहान और संजीव कुमार को केंद्रीय कार्यकारणी कमेटी सदस्य चयनित किया गया |

रेल कोच फैक्ट्री से भारी संख्या में सुपरवाईजर्स/इंजीनीयरों ने चंडीगढ़ में 57वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया जिनमें मुख्यत: श्री जगमोहन सिंह, दर्शन सिंह, अनूप सिंह, एस.के.भाटिया, सुखवंत सिंह, जोगिन्दर सिंह, संदीप कुमार, अमरीक सिंह,एस.पी वर्मा, करिश्ना, चमकौर सिंह, बलराम सुन्दरे, विकास कुमार, पुनीत कुमार, दलबीर सिंह, किशोर चौधरी, प्रेम प्रकाश, निशांत कुमार, शिवम् कुमार, निरवैर सिंह, जतिंदर सिंह और हरिंदर सिंह शामिल थे |

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleNaveen Patnaik hits at Centre ahead of Padampur by-poll
Next articleBSF seized contraband worth Rs 150 cr, held 115 Rohingyas and 285 B’deshi nationals this year