साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान (वर्कर क्लब) द्वारा 28 वां सभ्याचारक दीवाली मेला 19 से 21 तक

रम्मी रंधावा और प्रिंस रंधावा लोक गायक रहेंगे मेले के आकर्षण का केन्द्र – नरेश भारती

कपूरथला (समाज वीकली)  ( कौड़ा )- साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान (वर्कर क्लब) रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर कपूरथला द्वारा हर वर्ष की तरह 28 वां सभ्याचारक दिवाली मेला 2022 धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के सचिव नरेश भारती और कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि यह दिवाली मेला 19 अक्तूबर से लेकर 21 अक्तूबर तक वर्कर क्लब के प्रांगण में शाम साढ़े 6 से रात साढ़े 10 बजे तक 3 दिन तक मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान जहां पहले और दूसरे दिन सभ्याचार म्यूजिकल ग्रुप व आर.सी.एफ के उभरते कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं मेले के अंतिम दिन पंजाब के प्रसिद्ध लोकगायक रमी रंधावा और प्रिंस रंधावा अपने गीतों द्वारा लोगों का मनोरंजन करेंगे। जो कि इस मेले का विशेष आकर्षण होगा । उन्होंने बताया कि इसके अलावा मिलने में इलेक्ट्रानिक्स आटोशॉप, ज्यूलरी शाप, मीना बाजार ,खान पान के स्टालों के अलावा बच्चों के लिए मिक्की माउस व तरह तरह के झूले आदि भी लगाए जाएंगे ।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕਰਵਾਚੌਥ ਦਾ ਚੰਨ
Next articlePak has dismal record on minorities’ condition: Meenakshi Lekhi