ग्रामीण क्षेत्रों का जीवन स्तर उच्चा उठाने का आधार बनेगी स्मार्ट विलेज योजना–विधायक चीमा
हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा): विधायक श्री. नवतेज सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई स्मार्ट विलेज योजना ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर को शहरी क्षेत्रों के बराबर करने का आधार बाँधेगी, जिस के अंतर्गत आने वाले एक वर्षों में सभी बुनियादी सुविधाएं 100 प्रतिशत जनसं2या को मुहैया करवाई जाएंगी।
आज यहाँ बूसोवाल में स्मार्ट विलेज योजना के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस के संसद मैंबर और सीनियर नेता श्री राहुल गांधी ने आनलाईन तरीके द्वारा विकास कार्यों की शुरुआत करने से सम्बन्धित समागम दौरान उन्होने बताया कि सुलतानपुर लोधी के गाँवों में 37 करोड़ रुपए के विकास काम शुरू किये गए हैं। विधायक चीमा ने कहा कि दूसरे पड़ाव के अंतर्गत सुलतानपुर क्षेत्र गाँवों में 803 कार्यों के लिए 30.17 करोड़ जारी किये गए हैं, जिन में से बीते कल ही 147 पंचायतों को 14.50 करोड़ रुपए की ग्रांटों के मंज़ूरी पत्र देकर पैसे सबंंधित पंचायतों के खातों में डाल दिए गए हैं।
क्षेत्र सुलतानपुर ब्लाक में 147 गाँवों के लिए 438 कार्यों के लिए 17.34 करोड़, कपूरथला ब्लाक में सुलतानपुर क्षेत्र 47 गाँवों में 255 गाँवों के लिए 7.80 करोड़, ढिल्लवां ब्लाक के 21 गाँवों में 110 कार्यों के लिए 5.03 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।
उन्होने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री द्वारा दूरदृष्टी से स्मार्ट विलेज योजना शुरू की गई है, जिस के अंतर्गत गाँवों में हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। इस के अंतर्गत मुख्य तौर पर पीने वाला पानी, सिवरेज, स्ट्रीट लायटें, पक्की गलियां नालियां औरखेल स्टेडियम मुख्य हैं।
उन्होने पंचायतों से अपील की कि वह इन फंडों की पूरी पारदर्शिता से प्रयोग करने और पंचायत विभाग के अधिकारी गाँवों में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्ण होने को विश्वसनीय बनाने के लिए निजी तौर पर निगरानी करें। इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ. गुरप्रताप सिंह बल्ल, बलविन्दर सिंह, शिन्दर सिंह सरपंच, हरजीत सिंह नंबरदार, राम सिंह नंबरदार, जोगिन्द्र सिंह बगा , डा.जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।