कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )-रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में आज महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के बीच कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों की ‘ऑन-द-स्पॉट ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता’ आयोजित की गयी । इस में आर सी एफ के कर्मचारियों के तक़रीबन 80 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में करवायी गयी और बच्चों ने इस में बेहद उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के आयोजन पर आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि अग्रवाल तथा संगठन की सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने बताया कि रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, नई दिल्ली एवं उसके सहयोगी संगठन द्वारा हर वर्ष ‘ऑन-द-स्पॉट प्रतियोगिताओं ‘ का आयोजन किया जाता हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर, 2022 को 10.30 बजे से 12.30 बजे तक सभी रेलवे जोनों/मंडलों/उत्पादन इकाइयों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया जो की 3 आयु वर्गों – 6 से 9 वर्ष, 9 से 12 वर्ष और 12 से 15 वर्ष में करवाई गयीं हैं । प्रत्येक आयु-वर्ग के लिए अलग-अलग विषय मौके पर ही घोषित किये गए। अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक आयु वर्ग से प्रत्येक जोन /डिवीजन /प्रोडक्शन यूनिट आदि से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों पर विचार किया जाएगा और ऐसी प्रविष्टियों का निर्णय दिल्ली में एक समिति द्वारा किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में योग्यता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 6000/- रुपये/-, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये/- और तृतीय पुरस्कार 4000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 3000 रुपये के दो पुरस्कार दिए जायेंगे ।