रत्ना सागर द्वारा गुरु हरकृष्ण स्कूल आर.सी.एफ. में आनलाईन सैमीनार आयोजित

कैपशन-रत्ना सागर द्वारा गुरु हरकृष्ण स्कूल आर.सी.एफ. में आनलाईन सैमीनार
हुसैनपुर  समाज वीकली (कौड़ा)-श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर( कपूरथला )में रत्नासागर संस्था द्वारा ऑनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया । इस दौरान मेजबान स्कूल के अलावा श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर लोधी के स्टाफ़ सदस्यों ने भी शिरकत की । रत्नासागर संस्था से हिना अंसारी ने समूह स्टाफ सदस्यों के रूबरू होते हुए प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा नीति संबंधी अपने विचार पेश किए । उन्होंने पढ़ाते समय अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच आने वाली मुश्किलों के कैसे दूर किया जाए, संबंधी भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा ने हिना अंसारी का धन्यवाद करते हुए अपने विचार पेश किए। स्कूल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का डायरैक्टर इंजीनियर हर्नियामत कौर ने स्टाफ सदस्यों द्वारा किए इस प्रयास की भरपूर शलागा की ।
Previous articleLucknow gears up for Babri demolition verdict
Next articleअभिषेक सिंह बने रेल कोच फैक्ट्री मजदूर यूनियन के सर्वसम्मति से अध्यक्ष