केन्द्र सरकार ने किसान व मजदूर को लूटने का रास्ता खोला-राम रत्न सिंह
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-आर.सी.एफ. मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक यूनियन के अधयक्ष अभिषेक सिंह और महासचिव राम रतन सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई । इस बैठक दौरान सभी सदस्यों ने एकमत होकर पूरे देशव्यापी चल रहे किसानों के आन्दोलन को समर्थन किया और केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि क़ानूनों का जमकर विरोध किया।
इस बैठक में बोलते हुए महासचिव श्री राम रत्न सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने इस क़ानून को लागू करके न कि किसान और उनके परिवार की रोजी रोटी पर संकट की घड़ी खड़ी की है।बल्कि साथ ही पूंजीपति और सरमायेदारों द्वारा मजदूरों और किसानों को लूटने का रास्ता बना दिया है । राम रतन सिंह ने यूनियन एन.एफ.आई.आर की तरफ से केन्द्र सरकार से तुरंत इस कानून को वापस लेने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो मज़दूर विरोधी कानून और श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा है उसे तुरंत रद्द किया जाए। अंत में यह भी निर्णय लिया गया कि नई पेंशन स्कीम रद्द करवाने की लड़ाई भी जारी रहेगी ।इस बैठक दौरान हरविंदर सिंह के.एन गुप्ता ,अमरीक सिंह प्रवीण कुमार, ए.पी सिंह , कुलवंत सिंह पूनिया ,मेजर सिंह नीरज कुमार ,राज कुमार ,जसविंदर सिंह, प्रीतम सिंह वत्रि खेल सिंह आदि उपस्थित थे ।