
आठवीं तक फ़ेल न करने की नीति ने बच्चों का बौद्धिक सत्र कमजोर-पैंथर
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- क्षेत्र की समाजसेवी संस्था बाबा साहिब डा अंबेडकर रजि. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला की ओर से समाज सेवा के कार्ये को निरंतर जारी रखते हुए हल्का सुलतानपुर लोधी के अधीन गांव लाटियावाल में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले फ्री ट्यूशन सेन्टर का उदघाटन किया गया जिस का उदघाटन मैंबर ब्लाक सम्मति भजन सिंह और सरपंच बलवीर सिंह ने सांझे रूप में किया।
इस शुभ अवसर पर बोलते हुए सरपंच बलवीर सिंह ने कहा कि हमारे गाँव के लिए सम्मान की बात है कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए सोसायटी की ओर से जो यत्न किये जा रहे हैं बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस शुभ अवसर पर अंबेडकर सोसायटी के महासचिव धर्म पाल पैंथर ने कहा कि मौजूदा समय में प्राईमरी शिक्षा का स्तर बहुत ही गिरावट की ओर जा रहा है। आठवीं तक फ़ेल न करने की नीति ने बच्चों का बौद्धिक सत्र कमजोर हो गया है ।
सोसायटी का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी शिक्षा को मजबूत बनाना है क्योंकि जिस मकान की नींव मजबूत होगी वह कभी भी गिरता नहीं। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं जिस देश के बच्चों के शिक्षा के सत्र का भविष्य मजबूत होगा वह राष्ट्र तरक्की करेगा। इनके अलावा आल इंडिया एस सी एस टी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रधान रंजीत सिंह, पूर्व जोनल प्रधान पूरन सिंह, भारतीय बौद्ध महासभा से पूरन चंद बौध, अंबेडकरी चिंतक निरवैर सिंह समाज सेवक धर्मवीर एवं परमजीत पाल आदि ने एक सुर में कहा कि सोसायटी की ओर से गाँव लाटियावाल में खोले गये ट्यूशन सेन्टर में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक बच्चों को शाम को पढ़ाया जाएगा।
सेन्टर को चलाने मैडम लखविन्दर कौर और मैडम मनप्रीत कौर की ओर से बच्चों को पढ़ाया जायेगा जिनको सोसायटी की ओर से वाजिब सेवा फल और ट्यूशन सेन्टर में पढ़ने वाले बच्चों को स्टेशनरी दिया जायेगा। सेन्टर को सफलता पूर्वक चलाने के लिए समाज सेवक ओमप्रकाश, चौकीदार देस राज ने सोसायटी के हाज़िर ओहदेदारो को विशवास दिलवाया कि लाटियावाल की धर्मशाला में खोले गए ट्यूशन सेन्टर को सफलता पूर्वक चलाने और समय-समय पर आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए अपनी ओर से पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर गुरमीत सिंह, पंच कमल, पंच जीत सिंह, पंच स्वर्ण सिंह, बलवीर सिंह, हरबंस सिंह, मेवा सिंह, मंगा सिंह जगदीप सिंह, संतोख सिंह, बलवीर कौर एवं रीना आदि ने गाँव लाटियावाल में नया ट्यूशन सेन्टर खोलने के लिये सोसायटी का धन्यवाद किया।