बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर-धनाल, जालंधर का विशेष दौरा
समाज वीकली यू.के.
शनिवार 23 नवंबर 2024 को डॉ. अंबेडकर नगर (नई आबादी) नकोदर से श्री देविंदर चंदर जी (यू.के.) के नेतृत्व में एक टीम, जो अंबेडकराइट मिशनरी स्कूल के साथ सहयोग कर रही है, जो जल्द ही डॉ अंबेडकर नगर (नकोदर) में खुलने जा रहा है, उन्होंने बोधिसत्व डॉ अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर-धनाल, जालंधर का दौरा किया। स्कूल में, छात्रों ने एक अलग अनुभव किया।
स्कूल के स्टाफ ने बहुत ही आदर से उनका स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। स्कूल की मैनेजर श्रीमती सुनील कुमारी जी , सोसायटी मेंबर श्री राकेश जी तथा स्कूल अध्यापक श्री राजिंदर कुमार जी ने मेहमानों को अन्य स्कूल स्टाफ तथा बच्चों से रूबरू करवाया। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि स्कूल की दीवारों पर लगी बच्चों की तस्वीरें स्कूल की शानदार उपलब्धियों को दिखाती हैं।अंत में स्कूल प्रबंधन ने जै भीम नमो बुद्धाए कहते हुए, माननीय राजिंदर कुमार और उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सुनील कुमारी को उनके समय और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विदाई ली।
स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी:9988393442