श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को सुलतानपुर लोधी में सभ्यक ढंग से करवाया पुर्ण
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-तीन महिला आधिकारी जोकि प्रशासकी सेवाओं में अहम पदों पर बखूबी सेवाएं निभा रही हैं की तरफ से कोविड -19 महामारी के दौरान श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व से सम्बन्धित करवाए गए समागमों को सभ्यक ढंग से पुर्ण करवाया गया है।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उपल्ल, एस.एस.पी.कपूरथला श्रीमती कंवरदीप कौर और उप मंडल मैजिस्ट्रेट डा.चारूमिता अपनी प्रशासकी टीम के साथ प्रकाश पर्व सम्बन्धित समागम जिस में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से पुर्ण करने के लिए कोई कमी शेष नहीं छोड़ी गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की हर सुविधा जैसे कि सुरक्षा, पीने वाले पानी और शौचालय की सुविधा के इलावा हर तरह के ज़रुरी प्रबंधों को प्रभावशाली ढंग से पुर्ण किया गया।
पवित्र शहर सुलतानपुर लोधी में तीनों महिला अधिकारी लगातार फील्ड में पिछले 10 दिनों से तैनात रहे और प्रकाश पर्व सम्बन्धित किये जा रहे प्रबंधों की देख -रेख की।
डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उपल जोकि 2011 बैंच के आई.ए.एस.अधिकारी हैं ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण कई स्वास्थ्य स्थितियों का सामना करना पड़ा और इतनी बड़ी संख्या में प्रकाश पर्व समागमों के दौरान श्रद्धालुओं के शामिल होने पर कोविड -19 सम्बन्धित स्वास्थ्य नियमों की पालना करवाना चुनौती भरा काम था। उन्होने बताया कि आज के समागम दौरान 50000 के करीब मास्क बाँटे गए थे और हाथ धोने के लिए 50 हैंड वाश क्युसिक और सैनीटाईज़र लगवाए गए थे जिससे तेज़ी से बढ रहे कोरोना वायरस के मामलों को रोका जा सके।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला ने श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी की ओर से दिये गए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबके कीमते सहयोग से ही हम सभी इन समागमों को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से सफल बना सके हैं।
एस एस.पी.कपूरथला जोकि 2013 बैंच के आई.पी.एस.अधिकारी हैं और जिन्होंने हाल ही में कपूरथला में पदभार संभाला है ने बताया कि 24 घंटे सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी के लिए 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने के इलावा सी.सी.टी.वी.कैमरे और विशेष जांच टीमें लगाई गई थीं। उन्होने आगे बताया कि इस के इलावा यातायात को सुचारू ढंग से चलये रखने के लिए सुलतानपुर लोधी को आने वाली मुख्य सड़कों पर वाहनों के लिए 6 पार्किंग स्थान बनाया गया था।
एस.डी.एम.डा.चारूमिता जोकि 2013 बैंच के पी.सी.एस.अधिकारी हैं और समागमों को निर्विघ्न ढंग से पुर्ण करने के लिए गठित अलग -अलग टीमों के मुख्य मैंबर थे ने कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की तरफ से गुरू घर नतमस्तक होने के मद्देनज़र पवित्र शहर सुलतानपुर लोधी में साफ़ सफ़ाई को यकीनी बनाना सब से बड़ी चुनौती थी, परन्तु इस काम को बहुत ही बहतरीन ढंग से पुर्ण करने के लिए नगर कौंसिलों आदमपुर, भोगपुर, शाहकोट, नकोदर, टांडा, दसूहा, नडाला और अन्य 550 सफ़ाई सेवकों की सहायता के ली गई। उन्होने यह भी बताया कि इस के इलावा पवित्र वेईं में किसी भी आपातकालीन घटना को रोकने के लिए 20 से अधिक घोताखोरों को तैनात किया गया था।