खान कॉलोनी मामले में कमिश्नर पुलिस को 3 जुलाई को दोबारा घेराव किया

(समाज वीकली)- आज 3 जुलाई 2023 को माइनॉरिटी के सैंकड़ो महिला पुरुषों ने कमिशनर आफिस पर प्रदर्शन किया व घेराव किया। असामाजिक तत्वों से बचाने की गुहार लगाई व 15 निर्दोष व्यक्तियों के नाम fir से हटाने की प्रार्थना की व पुलिस के तानाशाही रवैये से निजात दिलाने की प्रार्थना की।

क्योंकि कल 2 जुलाई को अचानक पुलिस बल खान कॉलोनी में घुस गया व किशोरवय,गर्भवती बुजुर्ग महिलाओं को जबरदस्ती उठा कर ले गया व 6 माह तक के बच्चे घर पर अकेले रोते रहे।शाम को ही पुलिस ने मुस्लिम घरेलू महिलाओं को जेल से आजाद किया।

लेकिन फरसे लेकर गलियों में घूमते हुड़नगियों की तरफ से प्रशासन आंखे मुंदे हुए है।।
कमिश्नर पुलिस ने दोबारा सम्पूर्ण जांच के आदेश दिए निष्पक्ष न्याय की बात कही। व मामले को DCP डॉ अंशुल सिंगला व ACP नरसिंह को सौंप दिया।।

आज 3जुलाई 2023 सोमवार
साम्प्रदायिक, मजहबी,
नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ रोष प्रदर्शन
दलित पिछड़ा शोषित आवाज मंच
*राज्य अध्यक्ष
9315291447
Adv राजीव वर्मा
*प्रेस प्रवक्ता
9315488803
N.Nayar

Previous articleZelensky calls on Biden to invite Ukraine into NATO ‘now’
Next articleमूसलाधार बारिश, बिजली की तड़क धमक के बीच खिरिया बाग में किसान धरने पर डटे रहे