हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन और पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी, रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला के संयुक्त प्रयास और रेल डिब्बा कारखाना के कर्मचारियों के सहयोग से विगत दिनों रेल डिब्बा कारखाना के बाहर गेट नं 3 के पास बने झुगियों में आग लगाने से प्रभावित लगभग 200 परिवारों की पुनर्वास के लिए कपड़े, जूते-चप्पल और बर्तन वितरित किये गए I
संगठन के अपील पर रेल डिब्बा कारखाना के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने कपड़े, जूते-चप्पल बर्तन और रुपये के रूप में सहयोग दिया I जमा हुए रुपये से कुछ और कपड़े एवं बर्तन ख़रीदे गए ताकि सभी प्रभावित लोगो तक ये सामान पहुचाई जा सके I पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारिओं ने भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I प्रभावित परिवारों का सर्वे कर लिस्ट तैयार कर उनके पारिवारिक सदस्यों के लिंग और आयु के अनुसार कपड़े और जूते-चप्पल पैक किये गए I
सामग्री वितरित करने के बाद श्री उमाशंकर सिंह, अध्यक्ष, ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन और श्री अरविन्द साह, अध्यक्ष, पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी ने सभी कार्यकर्तायों और सहयोग करने वाले लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया | एसोसिएशन के महासचिव श्री अशोक कुमार व श्री अरविन्द प्रसाद, ने बताया कि जिस दिन आग लगी थी उस दिन भी तात्कालिक सहयोग के रूप में कुछ सामग्री वितरित किये गए थे परन्तु ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन ने अगले ही दिन संगठन की मीटिंग बुलाकर प्रभावित परिवारों को और अधिक सहयोग के लिए अपनी कार्ययोजना बताई ताकि इस वंचित और आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को पुनर्वासित कर संगठन के मूलमंत्र फुले अम्बेडकरी समतावादी विचारधारा को सार्थक बनाया जा सके |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव श्री अशोक कुमार व श्री अरविन्द प्रसाद, श्री प्रमोद कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री होशियार सिंह एवं पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री सन्नी पासवान, श्री मनोज राय, श्री मेघनाथ और कार्यकारिणी के समस्त लोगों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई |
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly