
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- एस सी एस टी एसोसिएशन आर.सी.एफ के पदाधिकारियों की अहम बैठक अध्यक्ष जीत सिंह और वर्किंग अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में हुई । जिस दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2018 में गठित छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर बाहर आए कथित आरोपी को पीडि़त लड़की के पिता को गोलियां मारकर मारने की घटना की सख्त शब्दों में नकदी करते हुए एकत्रित एस.सी एस.टी एसोसिएशन सदस्यों द्वारा घटना के जिम्मेदार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यात्रा कांड से आम लोगों में जहां डर का माहौल बना हुआ है। वहीं यूपी की योगी सरकार के ख़िलाफ़ भी लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है।
अंत में उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लड़की चाहे किसी भी समाज से सम्बन्धित हो परन्तु वह लड़की की इज्जत की रखवाली करने के साथ साथ आम लोगों की जान माल रखवाली करना मौजूदा सरकार की ज़िम्मेदारी है। इस मौके एस सी एस टी के अध्यक्ष जीत सिंह वर्किंग अध्यक्ष , रंजीत सिंह, देस राज ,कश्मीर सिंह, कृष्ण लाल जस्सल, उमाशंकर सिंह, धर्मपाल पैंथर के इलाला रविंद्र कुमार, करण सिंह, सोहन बैठा ,आर सी मीणा, विजय कुमार ,जसपाल चौहान में जय सिंह, विनोद पासवान ,राजेश कुमार, ओ.पी मीणा, सतवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।