कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा ) – रेल कोच फैक्टीरी, कपूरथला में आज विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । शिल्प कारों के इष्टरदेव भगवान श्री विश्व कर्मा जी को समर्पित यह उत्साव समस्त भारतीय रेल में 17 सितम्बगर को मनाया जाता है। इस अवसर पर वर्कशाप में स्थित फर्निशिंग शॉप में पूजा के आयोजक श्री विश्व कर्मा सेवक सभा (रजि.) द्वारा हवन और पूजा- अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल , श्रीमती सुरभि अग्रवाल , अध्यक्ष आर सी एफ महिला कल्याण संगठन , प्रिंसिपल चीफ मकैनिकल इंजीनियर एवं समस्तव अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।
श्री अशेष अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के प्रति सभी अधिकारियों,कर्मचारियों की श्रद्धा भाव और सम्पार्ण व सेवा की भरपूर प्रशंसा की और भगवान श्री विश्वंकर्मा जी की दक्षता और प्रशस्त मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री विश्ववकर्मा की महिमा का गुणगान किया गया । आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं, आर सी एफ स्काीउट्स एण्डस गाइडस, सेन्टश जॉन एम्बु लैंस ब्रिगेड आदि ने पूजा के आयोजक श्री विश्वगकर्मा सेवक सभा (रजि.) को भरपूर सहयोग दिया । पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रसाद और चाय पान की व्यवस्था भी की गई जिसमें सभी ने पूरी श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया ।